
क्रिकेट के लिए खास है 27 मई, जानिए इतिहास में क्या-क्या हुआ था आज के दिन
क्या है खबर?
क्रिकेट जगत के लिए 27 मई का दिन काफी खास है क्योंकि आज के दिन कई ऐसी चीजें हुई हैं जिन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
आज ही के दिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता था तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो साल के बैन के बाद तीसरा खिताब जीता था।
आइए जानते हैं आज के दिन क्रिकेट में क्या-क्या खास हुआ है।
2012
KKR ने जीता था पहला IPL खिताब
2012 IPL फाइनल में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को 191 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था।
गौतम गंभीर की अगुवाई वाली KKR के लिए मनविंदर बिस्ला ने 48 गेंदों में 89 रनों की धुंआधार पारी खेली।
अनुभवी जैक्स कैलिस ने 69 रन बनाए और KKR ने पांच विकेट से मुकाबला जीता। यह पांच सीजन के इंतजार के बाद KKR का पहला IPL खिताब था।
2018
CSK ने की थी खिताबी जीत के साथ वापसी
दो साल के बैन के बाद 2018 में IPL में वापसी करने वाली CSK ने 27 मई को ही 2018 सीजन का फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था।
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में शेन वाटसन ने 57 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 18.3 ओवर्स में आठ विकेट शेष रहते जीत दिला दी।
यह CSK का तीसरा IPL खिताब था।
महेला जयवर्धने
43वां जन्मदिन मना रहे हैं जयवर्धने
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। जयवर्धने ने 38 टेस्ट, 126 वनडे और 19 टी-20 में श्रीलंका की कप्तानी की है।
लगभग 17 साल के करियर में उन्होंने 647 मैचों में कुल 25,688 रन बनाए हैं जिसमें 53 शतक और 134 अर्धशतक शामिल हैं।
वह श्रीलंका के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन, शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में सात दोहरे शतक भी लगाए हैं।
रवि शास्त्री
58 साल के हो गए भारतीय क्रिकेट टीम कोच
पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कमेंटेटर और वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम कोच रवि शास्त्री आज 58 साल के हो गए हैं।
शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट में 3,830 रन बनाने के साथ 151 विकेट लिए।
उन्होंने 150 वनडे में 129 विकेट लिए और 3,108 रन बनाए। गैरी सोबर्स के बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।
चोट के कारण 31 साल की उम्र में उन्हें रिटायर होना पड़ा था।