IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ तक का सफर, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा उम्दा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। अपना दूसरा ही सीजन खेल रही इस टीम ने अपनी सटीक रणनीति और कौशल से अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है। हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और LSG के अंक तो समान हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट (NRR) के चलते LSG एक स्थान पीछे है। आइए LSG के प्लेऑफ तक के सफर पर नजर डालते हैं।
लीग दौर में LSG का प्रदर्शन
LSG ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। LSG +0.284 के NRR और 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। IPL 2023 में LSG ने लीग दौर में कुल 14 मैच खेले। इनमें से 8 मैचों में टीम जीत हासिल की और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। CSK के खिलाफ एक मैच बारिश से धुल जाने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
LSG के इन बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा शानदार
इस सीजन में LSG के लिए उम्दा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में स्टार ऑलराउडंर मार्कस स्टोइनिस का नाम सबसे ऊपर रहा। स्टोइनिस ने 14 पारियों में 30.67 की औसत और 150.20 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्लेबाज से 3 अर्धशतक भी निकले। काइल मेयर्स ने टीम को शानदार शुरुआत देने के जिम्मा बखूबी निभाया। उन्होंने 12 पारियों में 30.08 की औसत और 144.40 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए।
LSG के इन गेंदबाजों ने किया प्रभावित
LSG की ओर से सबसे बढ़िया प्रदर्शन स्पिनर रवि बिश्नोई का रहा। उन्होंने 14 पारियों में 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट हासिल किए। LSG के बड़ा झटका मार्क वुड के अधिक मैच नहीं खेलने से लगा। उन्होंने केवल 4 मैच ही खेले, लेकिन उन्हीं में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट अपनी झोली में डाल लिए। युवा यश ठाकुर ने 8 पारियों में 9.16 की इकॉनमी रेट से 10 लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।
LSG के खिलाड़ियों ने किए ये कमाल
विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने का कारनामा अंजाम दिया था। उन्होंने 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ केवल 15 गेंदों में ही अर्धशतक जमा दिया था। 62 रन की पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जमाए थे। इसी सीजन में मेयर्स ने 3 अप्रैल को CSK के खिलाफ मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जमाए थे।
प्लेऑफ की स्थिति पर एक नजर
LSG पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन के बावजूद ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। इस बार टीम अपने अधूरे सपने को पूरा करना चाहेगी। 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में LSG का सामना चौथे स्थान की टीम मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना पहले क्वालीफायर की हारी हुई टीम के साथ होगा। LSG अगर दोनों मुकाबले जीत जाती है तो उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।