विराट कोहली के लिए यादगार बन गया IPL 2023, बनाए ये शानदार रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा ही रह गया।
RCB भले ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से जमकर वाहवाही बटोरी।
कोहली ने इस सीजन में एक के बाद शानदार पारियां खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
आइए IPL 2023 में कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
लीग दौर में तीसरे सबसे ज्यादा रन कोहली के
कोहली ने सीजन का अंत 14 मैचों में 53.25 की शानदार औसत से और 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाकर किया।
इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्द्धशतक और 2 शतक भी निकले। इससे पूर्व कोहली ने IPL 2013 और IPL 2016 में भी 600 से अधिक रन बनाए थे।
इस सीजन में अब तक कोहली से अधिक रन केवल फाफ डु प्लेसिस (730) और शुभमन गिल (680) ने बनाए।
रिपोर्ट
एक IPL सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक 600 से अधिक रन
जैसा कि पूर्व में बताया गया, कोहली ने लीग में इस बार तीसरी बार 600 रनों का आंकड़ा छुआ।
कोहली के अलावा डेविड वार्नर और क्रिस गेल भी 3 IPL सीजन में 600 से अधिक रन बना चुके हैं।
केएल राहुल 4 IPL सीजन में 600 से अधिक रन बनाकर इस सूची में पहले नंबर पर हैं।
IPL के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली (2016 में 973 रन) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
कोहली के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2,700 रन
कोहली को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजी के दौरान काफी रास आता है। उन्होंने 82 IPL मैचों में इस मैदान पर 39.13 के औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से 2,700 रन बनाए हैं।
यह किसी एक स्थान पर किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक IPL रनों का रिकॉर्ड है। यहां उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक भी जमाए हैं।
इस मामले में उनसे पीछे एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने यहां 1,960 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक
कोहली 20 ओवर के फॉर्मेट में अब तक 8 शतक जमा चुके हैं। उन्होंने रविवार को ही इस मामले में आरोन फिंच, वार्नर और माइकल क्लिंगर की बराबरी की थी।
केवल क्रिस गेल (22) और बाबर आजम (9) ने ही कोहली से अधिक टी-20 शतक लगाए हैं।
कोहली के 2 शतक इस सीजन के पिछले लगातार मैचों में आए हैं। कोहली शिखर धवन (2020) और जोस बटलर (2022) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
रिपोर्ट
IPL में सबसे ज्यादा रन और शतक कोहली के नाम
इस सीजन की शुरुआत में कोहली 7,000 IPL रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
उनके नाम अब 237 IPL मैचों में 37.25 की औसत और 130.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 7,263 रन दर्ज हैं। कोहली (7) IPL में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
रविवार को उन्होंने गेल (6) का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके अलावा RCB का यह स्टार बल्लेबाज लीग में 50 अर्धशतक भी लगा चुका है।
रिपोर्ट
एक ही सीजन में 900 से ज्यादा रन जोड़ने वाली दूसरी जोड़ी
कोहली और डु प्लेसिस ने IPL 2023 में साझेदारी करते हुए 939 रन जोड़े। यह जोड़ी एक ही IPL सीजन में 900 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी जोड़ी बन गई।
इससे पहले कोहली और डिविलियर्स ने IPL 2016 में साथ मिलकर 939 रन जोड़े थे।
कोहली और डु प्लेसिस ने इस सीजन में आठ बार 50 से अधिक की साझेदारी निभाई। यह किसी भी जोड़ी द्वारा निभाई गई सबसे अधिक 50 से अधिक की साझेदारी का रिकॉर्ड है।