Page Loader
लोगों को उम्मीद रहती है, लेकिन अब मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान (फोटो: ट्विटर/@IPL)

लोगों को उम्मीद रहती है, लेकिन अब मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता- रोहित शर्मा

Mar 29, 2023
08:51 pm

क्या है खबर?

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत से पहले स्वीकार किया कि उनकी टीम से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं। रोहित ने कहा, "हम जब कभी भी खेलने जाते हैं तो हमसे लोगों को उम्मीदें होती हैं। इतने सालों से क्रिकेट खेलने के कारण अब मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं और मैं इन चीजों से बिल्कुल नहीं घबराता।"

टीम

बुमराह नहीं होंगे मुंबई की टीम का हिस्सा

मुंबई को सीजन की शुरुआत से पहले जसप्रीत बुमराह की चोट ने बड़ा झटका दिया है। बुमराह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं और अब तक उनके विकल्प की घोषणा नहीं हुई है। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है। हालांकि, मुंबई के पास टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के रूप में दो बेहतरीन विदेशी आलराउंडर मौजूद हैं। इनके अलावा मीटिंग में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।