पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं ये अहम रिकार्ड्स
पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ सोमवार (11 जनवरी) को 48 साल के हो गए हैं। पूर्व विकेटकीपर द्रविड़ रक्षात्मक शैली के मजबूत तकनीक वाले बल्लेबाज थे। उन्हें क्रिकेट जगत में 'द वॉल' के नाम से भी जाना जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा भी उनके नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके रिकार्ड्स पर।
द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर
द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस हैं। लगभग 16 साल लंबे करियर में उन्होंने 13,288 टेस्ट रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ द्रविड़ का वनडे करियर भी शानदार रहा है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने 10,889 वनडे रन बनाए हैं। द्रविड़ ने साल 1996 में अपने डेब्यू टेस्ट के बाद से लगातार 94 मुकाबले खेले हैं।
टेस्ट क्रिकेट की उपलब्धियां
द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 210 कैच पकड़े हैं और वह सर्वश्रेष्ठ स्लिप फील्डरों में से एक थे। रक्षात्मक शैली के लिए प्रसिद्ध द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया। यह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड है। पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 735 घंटे और 52 मिनट तक बल्लेबाजी की, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा समय है।
भारत की ओर से रिकॉर्ड साझेदारी में शामिल हैं द्रविड़
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों (88) में शामिल रहने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं। वह भारत की ओर से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने वनडे में सचिन के साथ (331 रन) और टेस्ट में सौरव गांगुली के साथ (318 रन) रिकॉर्ड साझेदारी की थी। बता दें द्रविड़ ने विदेशी जमीं पर बल्लेबाजी करते हुए 7,690 रन अपने नाम किए हैं।
इन बड़े पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं द्रविड़
द्रविड़ पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने सभी दस टेस्ट खेलने वाले देशों में शतक लगाए हैं। विशेष रूप से 2004 उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ साल रहा, जब उन्हें 'ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'ICC प्लेयर ऑफ द ईयर' जैसे बड़े खिताब मिले। वहीं 2012 में उन्हें प्रतिष्ठित 'सर डॉन ब्रैडमैन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें पद्म श्री (2004) और पद्म भूषण (2013) भी मिल चुका है।
कुछ अन्य दिलचस्प रिकॉर्ड
द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में सबसे अधिक रन (32,039) साझेदारी में बनाए हैं। विशेष रूप से उन्होंने तेंदुलकर के साथ मिलकर 20 शतकीय साझेदारी की मदद से 6,920 रन जोड़े हैं। पूर्व दिग्गज द्रविड़ के नाम लगातार 120 वनडे मैचों में शून्य पर आउट नहीं होने का रिकॉर्ड दर्ज है। आपको बता दें आठ मौकों पर वह टेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट हुए हैं।