इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच पद के लिए कर्टली एंब्रोस ने किया आवेदन- रिपोर्ट
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) पिछले 12 महीनों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच के लिए कई लोगों को छोटी-छोटी अवधि में आजमा चुकी है। हालांकि, हाल ही में ECB ने तीन स्थाई पदों के लिए आवेदन मांगे थे जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच के पद शामिल हैं। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस ने भी गेंदबाजी कोच के पद के लिए आवेदन किया है।
एलीट तेज गेंदबाजी कोच पद के लिए किया है एंब्रोज ने आवेदन
एंब्रोस ने तीन हफ्ते निकले एलीट तेज गेंदबाजी कोच के पद के लिए आवेदन किया है। यदि उनका आवेदन सफल होता है तो उन्हें इंग्लैंड के युवा गेंदबाजों के साथ काम करना होगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना होगा। समय-समय पर उन्हें सीनियर टीम को भी अपनी सेवाएं देनी होंगी। इसके अलावा उन्हें A टीम के साथ भी दौरे पर जाना होगा। कुल मिलाकर उन्हें हर लेवल पर इंग्लिश गेंदबाजों की मदद करनी होगी।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं एंब्रोस
एंब्रोस इससे पहले वेस्टइंडीज टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। 2016 में वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्व कप जीता था और एंब्रोस उस समय टीम के गेंदबाजी कोच थे। हालांकि, टूर्नामेंट के बाद उन्हें हटा दिया गया था। इसके अलावा वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने गुयाना अमेजन वारियर्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में तीन साल का समय बिताया है।
एंब्रोस को मिलेगी लेविस से टक्कर
ECB द्वारा जारी किए गए पदों के लिए आवेदन का अंतिम समय 10 जनवरी है। ग्लुसेश्टरशायर और ससेक्स के पूर्व गेंदबाज जॉन लेविस एलीट तेज गेंदबाजी कोच के लिए फेवरिट माने जा रहे हैं। लेविस और जोफ्रा आर्चर के बीच काफी अच्छा रिश्ता भी है। हालांकि, एंब्रोस का कद काफी बड़ा है और इंग्लैंड के अगले एशेज दौरे को देखते हुए ECB उन्हें भी काफी ज्यादा तवज्जो देगी।
अदभुत रहा है एंब्रोस का करियर
1988 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले एंब्रोस ने 98 टेस्ट और 176 वनडे मैच खेले हैं। एंब्रोस ने टेस्ट में 405 और वनडे में 225 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट में एंब्रोस का गेंदबाजी औसत (20.99) का है। टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एंब्रोस सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत रखने वाले गेंदबाज हैं। एंब्रोस ने टेस्ट में 22 बार पारी में पांच या उससे अधिक और तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।