Page Loader
तीसरे टेस्ट से पहले आइसोलेशन में पांच भारतीय क्रिकेटर्स, बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप

तीसरे टेस्ट से पहले आइसोलेशन में पांच भारतीय क्रिकेटर्स, बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप

लेखन Neeraj Pandey
Jan 02, 2021
05:37 pm

क्या है खबर?

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को नए साल पर बाहर खाना खाने जाना महंगा पड़ गया है। शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मामले की जांच कर रही थी। अब जांच के बीच ही एहतियात के तौर पर इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रख दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

ट्रेनिंग

कड़े प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनिंग कर सकेंगे खिलाड़ी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा पांचों भारतीय क्रिकेटर्स को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों से अलग कर दिया गया है। बयान में कहा गया, "खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे। भारतीय और ऑस्ट्रेलियन टीम के सभी सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें कोरोना के लिए बनाए गए कड़े प्रोटोकॉल में ट्रेनिंग की इजाजत होगी।" CA और BCCI मामले की जांच कर रहे हैं कि इस दौरान बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ा गया था अथवा नहीं।

मामला

ट्विटर पर वायरल हो चुका है वीडियो

नवलदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर थ्रेड के जरिए जानकारी दी कि वह जिस रेस्टोरेंट में बैठे थे उसी में उनके सामने भारतीय क्रिकेटर्स भी बैठे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी का एक फैन के नाते लगभग 119 डॉलर (लगभग 6,300 रूपये) का बिल भी चुकाया। नवलदीप ने लिखा कि इसके बाद खिलाड़ियों ने उनके साथ फोटो ली और पंत ने उन्हें गले भी लगाया।

जानकारी

बाद में नवलदीप ने दी सफाई, पंत ने नहीं लगाया था उन्हें गले

नवलदीप ने मामला तूल पकड़ते देखकर ट्विटर पर सफाई दी है कि पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था और सबके बीच में दूरी बनी हुई थी। उन्होंने BCCI, CA और डेली टेलीग्राफ को टैग करके अपनी सफाई पेश की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें नवलदीप का ट्वीट

जुर्माना

बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के लिए अपने खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा चुका है CA

CA ने पिछले महीने ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने वाले क्रिस लिन और डैन लॉरेंस के बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने पर क्लब और खिलाड़ियों दोनों पर जुर्माना लगाया था। दोनो खिलाड़ियों ने रात में घूमने के लिए कैनबेरा में कैब का इस्तेमाल किया था। क्लब पर 50,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रूपये) और खिलाड़ियों पर 10,000 डॉलर (लगभग सात लाख 30 हजार रूपये) का जुर्माना लगा था। क्लब के जुर्माने से 14 लाख 60 हजार निलंबित कर दिया गया था।