ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: ब्रिसबेन जाने के लिए तैयार नहीं भारतीय टीम, खतरे में चौथा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाना है। हालांकि, क्वींसलैंड के वर्तमान हालातों को देखकर इस टेस्ट का ब्रिसबेन में होना खतरे में लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिसबेन जाने के बाद भारतीय टीम पर कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। भारतीय टीम ने इसीलिए पहले ही साफ कर दिया है कि यदि पाबंदी लगनी है तो वे ब्रिसबेन नहीं जाने वालेे हैं।
एक बार फिर से क्वारंटाइन नहीं होना चाहते- सूत्र
भारतीय टीम के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि लोगों ने सिडनी आने से पहले दुबई में और फिर सिडनी पर यहां 14 दिन का क्वारंटाइन किया है। उन्होंने आगे कहा, "हम लगभग एक महीने तक कड़े क्वारंटाइन में रह चुके हैं। अब हम दौरा समाप्त होने से पहले एक बार फिर से क्वारंटाइन नहीं होना चाहते हैं।" ऑफिशियल का यह भी कहना है कि वे अंतिम दो टेस्ट एक ही मैदान पर खेलना चाहते हैं।
सोमवार को सिडनी के लिए निकलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम सोमवार को सिडनी के लिए निकलेगी। दो दिन की ट्रेनिंग के बाद सात जनवरी से तीसरा टेस्ट शुरु होगा। क्वींसलैंड ने न्यूसाउथ वेल्श से अपना बॉर्डर बंद कर लिया है, लेकिन भारतीय टीम को वहां जाने की स्पेशल इजाजत होगी। बीते शनिवार को न्यूसाउथ वेल्श में सात नए कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही अधिकतर सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था।
ब्रिसबेन में ग्राउंड और होटल के अलावा और कहीं नहीं जा सकेंगे खिलाड़ी
इस बात की बेहद कम उम्मीद है कि लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच क्वींसलैंड अपना निर्णय बदलेगा। इसका मतलब होगा कि ब्रिसबेन पहुंचने के बाद भारतीय टीम ग्राउंड और होटल के अलावा और कहीं नहीं जा सकेगी। सूत्र ने कहा, "हमने प्रोटोकॉल फॉलो करने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हमेशा साथ दिया है। कठिन क्वारंटाइन पूरा कर लेने के बाद हम चाहते हैं कि हमें आम ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह ट्रीट किया जाए।"
भारतीय टीम पर लगा है बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप
नए साल के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ था जिसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मुश्किल में पड़ गए हैं। ये खिलाड़ी बाहर खाना खाने गए थे और इन पर बयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप लगा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मामले की जांच कर रही है। हालांकि, एहतियात के तौर पर शनिवार को खिलाड़ी आइसोलेट कर दिए गए थे।