ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए पुकोव्स्की, स्कैन के लिए गए
भारतीय बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा रहा है। इस बीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। बता दें सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
दाहिने कंधे पर लगी है चोट
सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन फील्डिंग के दौरान विल पुकोव्स्की के कंधे पर चोट लगी है। भारत की दूसरी पारी के 86वें ओवर में नाथन ल्योन की गेंद को हनुमा विहारी ने मिड विकेट की दिशा में खेल दिया, जिसे रोकने के प्रयास में पुकोव्स्की ने डाइव लगा दी। रन रोकने की कोशिश में उनका दाहिना कंधा चोटिल हो गया और दर्द में नजर आ रहे पुकोव्स्की मैदान से बाहर चले गए थे।
पुकोव्स्की ने अपने डेब्यू टेस्ट में लगाया अर्धशतक
सिडनी टेस्ट से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विल पुकोव्स्की ने अपनी पहली ही पारी में ही अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपनी पहली पारी में 64 रन बनाए और लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस बीच उन्होंने चार चौके लगाए थे। हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज पुकोवस्की दूसरी पारी में कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन ही बना सके थे।
इंजरी के चलते टल गया था पुकोव्स्की का टेस्ट डेब्यू
भारत के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में पुकोव्स्की का डेब्यू करना तय माना जा रहा था, लेकिन इंजरी के कारण वह शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। दरअसल, पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक त्यागी का तेज बाउंसर उनके हेल्मेट पर लगा, जिस कारण वह कन्कशन हुए और पूरी तरह से फिट होने तक दो टेस्ट नहीं खेल पाए। अंततः सिडनी टेस्ट में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
जडेजा भी हुए थे चोटिल
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोटिल हो गए हैं और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के शुरुआती दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे। बता दें जडेजा पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर लगी थी। स्कैन के बाद यह स्पष्ट है कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हुआ है।
भारत ने सिडनी टेस्ट ड्रा करवाया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (131) की बदौलत 338 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत पहली पारी में केवल 244 रन बना सका। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन (84) की बदौलत अपनी पारी 312/6 के स्कोर पर घोषित की थी। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 334/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रा कराया। ऋषभ पंत (97) ने सबसे अधिक रन बनाए।