शानदार चल रहा है न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन का टेस्ट करियर, जानिए आंकड़े
हेग्ले ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने 11 विकेट हासिल किए और जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में पांच जबकि दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए थे। आइए उनके अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।
जैमिसन द्वारा खेले सभी टेस्ट में जीता है न्यूजीलैंड
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमीसन ने भारत के खिलाफ साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक अपने करियर में छह टेस्ट खेले हैं और ये सभी मुकाबले न्यूजीलैंड में हुए हैं। इस बीच उन्होंने भारत, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेले हैं। जैमिसन द्वारा खेले गए पिछले छह मैचों में किवी टीम ने जीत हासिल कर जीत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
हर सीरीज में जैमिसन ने किया है अपने प्रदर्शन में सुधार
भारत के खिलाफ हुए दो टेस्ट में जैमिसन ने 16.33 की औसत से नौ विकेट लिए थे। उन्होंने क्राइस्टचर्च टेस्ट में पहली बार किसी पारी में पांच विकेट (5/45) झटके थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ, जैमिसन ने 13.09 की औसत से 11 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट में दूसरी बार पारी में पांच विकेट (5/34) हासिल किए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में 11.68 की औसत से 16 विकेट लिए, जिसमें दो बार फाइव-विकेट हॉल शामिल है।
पाकिस्तान के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे जैमिसन
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए जैमिसन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमिसन ने हेग्ले ओवल में 11 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 69 रन देकर पांच विकेट जबकि दूसरी पारी में 48 रन देकर छह विकेट चटकाए। दोनों पारियों में उन्होंने मोहम्मद रिजवान, आबिद अली और फहीम अशरफ के महत्वपूर्ण विकेट लिए। बता दें पहले टेस्ट में जैमिसन ने पांच विकेट लिए थे।
ऐसा रहा है जैमिसन का टेस्ट करियर
छह टेस्ट मैचों में, जैमीसन ने 13.27 की औसत से 36 विकेट हासिल किए हैं। अपने छोटे से करियर में उन्होंने अब तक चार बार फाइव-विकेट हॉल हासिल किया है। इस बीच उनका इकॉनमी रेट (2.38) भी प्रभावशाली है। दूसरी तरफ बल्ले से भी उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जैमिसन ने छह मैचों में 56.50 की उम्दा औसत से 226 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं जैमिसन
जैमीसन छह मैचों के बाद 20 से अधिक विकेट लेने और 200 से अधिक रन बनाने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में उनका गेंदबाजी औसत सबसे बेहतर है।
न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ा कारनामा कर चुके हैं जैमिसन
हेग्ले ओवल में 11 विकेट लेने वाले जैमीसन एक टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हैडली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 विकेट लिए थे। उनके बाद इस सूची में डेनियल विटोरी हैं, जिन्होंने 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 विकेट लिए थे। विटोरी 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ भी 12 विकेट ले चुके हैं।