
#MeToo: यौन शोषण के आरोप पर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी बरी, बनी रहेगी कुर्सी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषमुक्त करार दिया गया है।
बीसीसीआई के संचालन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की तीन सदस्यीय जांच समिति ने राहुल जौहरी को इस मामले में पाक साफ बताया।
#MeToo अभियान के तहत राहुल जौहरी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसकी पड़ताल के लिए सीओए ने स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया था।
ट्विटर पोस्ट
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुष्टि करते हुए किया ट्वीट
Chairman of SC appointed Committee of Administrators (CoA) states Rahul Johri should continue as the CEO of BCCI and resume his duties, as a natural consequence, since there is no consensus between two members of CoA regarding what action should be taken against Rahul Johri pic.twitter.com/hOC6VTY8Q2
— ANI (@ANI) November 21, 2018
विवरण
जौहरी पर लगे आरोप आधारहीन- जांच समिति
बुधवार को जांच समिति ने सीओए अध्यक्ष विनोद राय और सदस्य डायना इडुल्जी को अपनी जांच रिर्पोट दी।
बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित बैठक में जांच समिति ने अपनी रिर्पोट के बारे में सीओए सदस्यों को जानकारी दी।
जांच समिति के अध्यक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायधीश राकेश शर्मा ने जौहरी पर लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया।
तीन सदस्यीय जांच समिति में राकेश शर्मा के अलावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और वकील वीना गौड़ा थी।
ट्विटर पोस्ट
सीओए अध्यक्ष विनोद राय को जांच रिर्पोट की प्रति सौंपते जांच समिति के सदस्य
UPDATE: The independent inquiry committee handed over their report to the CoA at 11: 30 AM today during a meeting held at the BCCI HQ. pic.twitter.com/50m7vjqww8
— BCCI (@BCCI) November 21, 2018
बयान
जांच समिति राकेश सिन्हा ने दिया यह बयान
''राहुल जौहरी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत और आधारहीन हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाए गए हैं। जांच में उनके खिलाफ कुछ भी सामने नहीं आया। लिहाजा वे अपने पद पर बनें रहेंगे।" राकेश सिन्हा- अध्यक्ष, जांच समिति
बची कुर्सी
सीईओ पद पर बने रहेंगे राहुल जौहरी
जांच समिति से दोष मुक्त करार ठहराए जाने के बाद राहुल जौहरी बीसीसीआई के सीईओ पद पर बने रहेंगे।
बता दें कि यौन शोषण के आरोप में फंसने के कारण जौहरी फिलहाल अपने पद से छुट्टी पर चल रहे हैं।
जौहरी की छुट्टी के कारण ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में बीसीसीआई की ओर से जौहरी की जगह पर कोषाध्यक्ष अनिरुद्द चौधरी को भेजा गया था।
तब यह कहा गया था कि जौहरी की सेवा समाप्त हो गई।
आरोप
जौहरी पर एक महिला पत्रकार ने लगाया था आरोप
राहुल जौहरी पर #MeToo अभियान के दौरान एक महिला पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप मढ़ा था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए महिला ने कहा था कि जब जौहरी डिस्कवरी चैनल में काम रहे थे, तब उन्होंने मेरा यौन शोषण किया था।
गौरतलब हो कि बीसीसीआई के सीईओ बनने से पहल राहुल जौहरी लंबे समय तक डिस्कवरी चैनल में विभन्न पदों पर काम कर चुके है।
अपने ऊपर लगे आरोपों को राहुल जौहरी ने बेबुनियाद बताया था।