Page Loader
WWE: जब रेसलर्स को लगी घातक चोट और रिंग में ही तुड़वा बैठे अपने दांत

WWE: जब रेसलर्स को लगी घातक चोट और रिंग में ही तुड़वा बैठे अपने दांत

लेखन Neeraj Pandey
Jan 11, 2019
12:00 pm

क्या है खबर?

WWE काफी खतरनाक प्रमोशन है जहां आए दिन रेसलर्स चोटिल होते रहते हैं। कुछ की चोट हल्की होती है तो कुछ गंभीर चोट का शिकार होकर महीनों तक बाहर बैठे रहते हैं। कई मौकों पर तो रिंग में लगी चोट से रेसलर्स की जान तक चली गई है। कुछ ऐसी ही वाकया हुआ जब कई रेसलर्स को मैच के दौरान रिंग में ही अपने दांत गंवाने पड़े। जानिए उन सुपरस्टार्स के नाम जिनके दांत रिंग में ही टूटे हैं।

सेज़ारो

एंब्रोज़ ने तोड़े सेज़ारो के दांत

2017 नो मर्सी पर सेज़ारो और शीमस की जोड़ी द शील्ड के डीन एंब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने रॉ टैग टीम टाइटल का बचाव कर रही थी। मैच के बीच में एंब्रोज़ ने सेज़ारो के मुंह पर जबरदस्त प्रहार किया जिससे सेज़ारो के कुछ दांत टूटकर उनके ऊपरी जबड़े में फंस गए थे। सेज़ारो के मुंह से काफी तेजी के साथ खून निकलने लगा लेकिन फिर भी वह मैच से हटे नहीं।

मिक फोली

डेडमैन के चोकस्लैम ने तोड़ा दांत

एटीट्यूड एरा के दौरान 1998 में किंग ऑफ द रिंग में मिक फोली और द अंडरटेकर ने एक कभी ना भूलने वाला मुकाबला लड़ा था। मैच में दो मिनट भी नहीं हुए थे और अंडरटेकर ने फोली को 16 फीट ऊंची सेल से सीधा कमेंटेटर्स की डेस्क पर फेंक दिया। कुछ मिनट बाद अंडरटेकर ने सेल के ऊपर फोली पर चोकस्लैम का इस्तेमाल किया जिससे कि वह बेहोश हो गए और उनके दांत टूटकर बाहर आ गए।

क्रिस ज़ेरिको

हर्ट ब्रेक किड ने तोड़े दांत

2008 में नो मर्सी पर उस समय के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिस ज़ेरिको का मुकाबला लैडर मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए शॉन माइकल्स से हुआ। माइकल्स ने मुकाबले के दौरान सीढ़ी से सीधा जेरिको के मुंह पर वार किया। वार इतना तेज था कि ज़ेरिको के दांत का ऊपरी हिस्सा टूट गया और उनके मुंह से खून निकलने लगा। हालांकि ज़ेरिको ने फिर भी मुकाबला लड़ा और वह विजयी भी रहे।

जेफ हार्डी

चैंपियनशिप बचाने में टूट गया दांत

जेफ हार्डी को रेसलिंग जगत में काफी मेहनत करने वाले रेसलर के रूप में जाना जाता है। अपने 20 साल से ज़्यादा के करियर में जेफ ने काफी ज़्यादा मार झेला है। पेबैक 2017 पर उन्होंने अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप तो बचा ली थी लेकिन उन्हें इसके लिए अपने दांत की कुर्बानी देनी पड़ी थी। मैच के दौरान शीमस की किक से उनका दांत टूटकर नीचे गिर गया था।