चौथे टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने साल के पहले दिन ही बहाया जमकर पसीना
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साल के पहले दिन ही जमकर अभ्यास किया।
मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन सहित सात खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "चौदह सदस्यीय टीम के सात खिलाड़ियों पेन, लॉयन, ख्वाजा, फिंच, हैरिस, हैंड्सकांब और मार्नस लाबुशेन ने 2019 के पहले दिन सिडनी में अभ्यास किया।"
ट्विटर पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास के साथ की साल की शुरूआत
Australia began the new year with an optional training session at the Sydney Cricket Ground on Tuesday, writes @samuelfez. https://t.co/1YnVRQanZw pic.twitter.com/fAap7JZKiH
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2019
सिडनी
वैकल्पिक सत्र में भी ऑस्ट्रेलिया ने किया बहाया पसीना
भारत के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले साल के पहले दिन वैकल्पिक सत्र होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया।
चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर लाबुशेन ने क्वीन्सलैंड के अपने साथी ख्वाजा के लिये गेंदबाज़ी की।
तीन टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ फिंच ने नेट्स पर बल्लेबाज़ी नहीं की। रिपोर्टों के अनुसार उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
अभ्यास सत्र
न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज़ों ने कराया अभ्यास
चौथे टेस्ट से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज़ों को न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज़ ट्रेंट कोपलैंड और मिकी एडवर्ड्स ने अभ्यास कराया।
CA की वेबसाइट के अनुसार "अब भी संभावना है कि चौथे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाए और फिंच को लोअर ऑर्डर में उतारा जाए।"
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने तीन टेस्ट मैचों में 16.17 की औसत से 97 रन बनाएं हैं।
ऑस्ट्रेलिया
इस तरह भारत ने बनाई थी सीरीज़ में बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 31 रनों से पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 146 रनों से जीत दर्ज की थी।
भारत ने 137 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है।
टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। जिसे ऑस्ट्रेलिया जीतकर सीरीज़ बराबर करना चाहेगा।
वहीं भारत की नज़रे ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने पर रहेंगी।