Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
पाकिस्तान की टीम सीरीज का जोरदार आगाज करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Dec 22, 2024
05:40 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को देखते हुए यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम है। दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम भी दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देना चाहेगी। ऐसे में आइए सेंचुरियन के मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

पाकिस्तान टीम का सेंचुरियन में कैसा रहा है प्रदर्शन?

पाकिस्तान ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और उसे सभी मुकाबलों में हार झेली है। पहला मुकाबला उसने साल 2007 में खेला था। वह 1 भी मैच न तो जीत पाई है और न ही ड्रॉ करा पाई है। पाकिस्तान टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 313 रन और सबसे कम स्कोर 156 रन रहा है। ऐसे में पाकिस्तान टीम इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका का सेंचुरियन में कैसा रहा है प्रदर्शन?

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 1995 में खेला था। उसने अब तक यहां 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 23 मुकाबलों में जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम सेंचुरियन में सिर्फ 3 मुकाबले हारी है और 3 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान को उन्हें हराना बेहद मुश्किल होगा। दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 621 रन और सबसे कम स्कोर 116 रन रहा है।

रन

पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

इमरान फरहत सेंचुरियन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 टेस्ट में 167 रन बनाए थे। यूनुस खान ने 4 पारियों में 150 रन बनाए थे। बाबर आजम ने 2 पारियों में 77 रन और शान मसूद ने 2 पारियों में 84 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद आसिफ ने 1 टेस्ट में 7 विकेट और राहत अली ने भी 1 टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। शाहीन अफरीदी ने 1 टेस्ट में 5 विकेट चटकाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

हाशिम अमला ने यहां 13 टेस्ट में 75.33 की औसत से 1,356 रन बनाए थे। जैक कैलिस के बल्ले से इस मैदान पर 16 टेस्ट में 1,267 रन (औसत- 70.38) निकले हैं। तेम्बा बावुमा ने यहां 7 टेस्ट की 11 पारियों में 385 रन बनाए हैं। डेल स्टेन ने यहां 10 टेस्ट में सर्वाधिक 59 विकेट लिए थे। कगिसो रबाडा ने 8 टेस्ट में यहां 16.78 की औसत से 57 विकेट झटके हैं।