टिम साउथी ने खेला अपना आखिरी टेस्ट, जानिए उनके रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में 423 रन से हराया। हैमिल्टन में खेला गया ये मुकाबला टिम साउथी के टेस्ट करियर का आखिरी मैच रहा। इसके साथ ही उनके लगभग डेढ़ दशक लम्बे टेस्ट करियर का अंत हो गया। उन्होंने 2008 में अपना पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुछ शानदार रिकॉर्ड्स बनाए, आइए उनके बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज रहे साउथी
साउथी ने अपने आखिरी टेस्ट में कुल 2 विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट खेले, इसकी 203 पारियों में 30.26 की औसत से 391 विकेट लिए। उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। वह न्यूजीलैंड की ओर से इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कीवी गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ रिचर्ड हेडली (431) ने लिए हैं।
2,000+ रन के साथ-साथ 300+ विकेट लेने वाली सूची में शामिल हैं साउथी
साउथी ने बल्लेबाजी में 7 अर्धशतकों की मदद से 2,245 टेस्ट रन बनाए। इस बीच 77* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। वह टेस्ट प्रारूप में 2,000+ रन के साथ-साथ 300+ विकेट लेने वाले सिर्फ 3 कीवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने नवंबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा न्यूजीलैंड से सिर्फ रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी ही ऐसा कर चुके थे।
साउथी ने टेस्ट में लगाए हैं गेल के बराबर छक्के
साउथी ने अपने आखिरी टेस्ट में कुल 3 छक्के लगाए और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का अंत 98 छक्कों के साथ किया। उन्होंने छक्कों में मामले में क्रिस गेल (98) की बराबरी की। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस (97) को पीछे छोड़ा। टेस्ट में साउथी और गेल से ज्यादा छक्के सिर्फ बेन स्टोक्स (133), ब्रैंडन मैकुलम (107) और एडम गिलक्रिस्ट (100) ने लगाए हैं।
टेस्ट डेब्यू में एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड
साउथी के नाम टेस्ट डेब्यू पर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2008 में नेपियर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अब तक एक इतिहास में साउथी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके टेस्ट मैचों में लगाए गए छक्कों की संख्या (98) उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर (77*) से अधिक है।
न्यूजीलैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउथी
साउथी न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड में 59 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 28.79 की औसत के साथ 234 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 9 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट लिए। उनके बाद हेडली ने न्यूजीलैंड में 43 टेस्ट खेल थे, जिसमें 22.96 की औसत से 201 विकेट लिए थे। इन दोनों के अलावा कोई अन्य गेंदबाज न्यूजीलैंड में 200 विकेट नहीं ले सका है।