बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे शतक से चूके
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के केएल राहुल शतक बनाने से चूक गए। वह अपनी पहली पारी में 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया। इस बीच उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रन भी जोड़े। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
संघर्षपूर्ण रही राहुल की पारी
गाबा के मैदान पर एक छोर से भारतीय बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट गंवाए तो दूसरी छोर से राहुल ने टिककर बल्लेबाजी की। अच्छी लय में दिख रहे राहुल को 33 के व्यक्तिगत स्कोर पर जीवनदान भी मिला था। दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे राहुल 139 गेंदों में 84 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।
भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा
ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने चौथे दिन के भोजनकाल तक 167/6 का स्कोर बनाया है। इस समय क्रीज पर जडेजा (41) और नितीश रेड्डी (7) मौजूद हैं। आज पहले सत्र में भारत ने 116 रन बनाए और अपने 2 विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया अपना आठवां अर्धशतक
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 36.91 की औसत के साथ 849 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 29.85 की औसत के साथ 418 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में शून्य पर भी आउट हुए हैं।
मौजूदा सीरीज में राहुल ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
मौजूदा सीरीज में राहुल ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में 46.20 की औसत के साथ 231 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। मौजूदा सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 26, 77, 37, 7 और 84 रन रहे हैं।
ऐसा है राहुल का टेस्ट करियर
राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में कंगारू टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 96 पारियों में 34.53 की औसत से 3,212 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। विदेशों में उन्होंने अब तक 36 मैचों की 64 पारियों में 32.23 की औसत के साथ 2,063 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं।