जो रूट ने 2024 में बनाए 1,500+ टेस्ट रन, रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 423 रन से करारी शिकस्त मिली। हैमिल्टन में हुए इस मुकाबले में जो रूट ने अपनी पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए। इस बीच रूट ने 2024 में 1,500 रन का आंकड़ा भी पार किया। वह एक कैलेंडर वर्ष में एक से अधिक बार 1,500+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
जोरदार रहा रूट का इस साल प्रदर्शन
इंग्लैंड ने इस साल का अपना आखिरी टेस्ट खेल दिया है। ऐसे में रूट ने 2024 में 17 मैच खेले, जिसमें 55.57 की औसत के साथ सर्वाधिक 1,556 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। इससे पहले रूट ने 2021 में 15 मैचों में 61.00 की औसत के साथ 1,708 रन बनाए थे। उन्होंने उस साल 6 शतक लगाए थे।
पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रूट
रूट से पहले सिर्फ रिकी पोंटिंग ही एक कैलेंडर वर्ष में एक से अधिक बार 1,500+ रन बना चुके थे। पोंटिंग ने 2003 में 1,503 रन और 2005 में 1,544 रन बनाए थे। उन्होंने इन दोनों सालों में 11-11 मैच खेले थे। रूट और पोंटिंग के अलावा केवल 5 अन्य बल्लेबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में 1,500 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। मोहम्मद यूसुफ, विव रिचर्ड्स, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
रूट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ा है। कीवी टीम के खिलाफ रूट ने 21 टेस्ट की 40 पारियों में 53.47 की औसत के साथ 1,925 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मियांदाद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 टेस्ट में 79.95 की औसत के साथ 1,919 रन बनाए थे।
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में रूट ने 152 मैचों में 50.87 की औसत के साथ 12,972 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 36 शतक और 65 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। रूट इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक और विश्व क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ तेंदुलकर (15,921), पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) हैं।