एफ्रो-एशिया कप की हो सकती है वापसी, एक टीम का हिस्सा होंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एक बार फिर एफ्रो-एशिया कप की वापसी हो सकती है। अफ्रिका क्रिकेट काउंसिल (ACA) ने इसको लेकर वार्षिक आम बैठक में टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए समितियां बनाई हैं। अगर ऐसा होता है तो बाबर आजम और विराट कोहली एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कैसा है यह टूर्नामेंट?
इस टूर्नामेंट में 2 टीमें- एशिया-11 और अफ्रिका-11 होती हैं। एशिया-11 में एशिया महाद्वीप के और अफ्रिका-11 में अफ्रिका महाद्वीप के खिलाड़ी खेलते हैं। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2 बार खेला गया था। 2005 में पहली बार इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इसके बाद 2007 में इसे भारत में खेला गया था। 2009 में केन्या में इसका तीसरा संस्करण खेला जाना था। हालांकि, वह हो नहीं पाया था।
टूर्नामेंट का ऐसा रहा है इतिहास
साल 2005 में 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी। 1 मैच एशिया-11 और 1 मैच अफ्रिका-11 ने जीता था। आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। 2007 के टूर्नामेंट में एशिया-11 का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उसने वनडे सीरीज के सभी 3 मैच जीत लिए थे। एकमात्र टी-20 मैच में भी उसे ही जीत मिली थी। 2005 में एशिया-11 के कप्तान इंजमाम-उल-हक थे। 2007 में कप्तानी महेला जयवर्धने ने की थी। टी-20 के कप्तान शोएब मलिक थे।
ये दिग्गज खेल चुके हैं ये टूर्नामेंट
2005 में यह टूर्नामेंट भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़, आशीष नेहरा और अनिल कुंबले खेले थे। 2007 में भारतीय खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग भी थे। पाकिस्तान की टीम के लिए उस साल मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर खेलते हुए नजर आए थे। बता दें, 2008 में मुंबई हमलों के भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हुए और वो कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं।
शुरू हो सकती है अफ्रिका प्रीमियर लीग
ACA के CEO कासिम सुलेमान के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह ही वह एक और छोटा टूर्नामेंट शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं। इस टूर्नामेंट को उन्होंने अफ्रीका प्रीमियर लीग नाम रखा है। हालांकि, यह अभी योजना चरण में ही है।