रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर ऐसी रही दिग्गजों की प्रतिक्रिया
गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके समापन होने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। इसके साथ ही क्रिकेट का सुनहरा अध्याय समाप्त हो गया। अश्विन के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से खेल जगत से उनको लेकर प्रतिक्रिया आ रही है। आइए जानते हैं, उनके संन्यास पर दिग्गजों ने क्या कुछ कहा है।
भारतीय कोच गंभीर ने क्या कहा?
भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने अश्विन को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, 'आपको एक युवा गेंदबाज से वर्तमान क्रिकेट के दिग्गज के रूप में बदलते हुए देखने का कुछ सौभाग्य ऐसा है जिसे मैं दुनिया के किसी के साथ भी साझा नहीं करूंगा। मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ी ये कहेगी कि वह अश्विन की वजह से गेंदबाज बनी है। आपकी कमी खलेगी भाई।'
हरभजन ने दी अश्विन को शुभकामनाएं
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अश्विन को उनके बेमिसाल करियर के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अश्विन को उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। हमें आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।'
विराट कोहली ने किया भावुक पोस्ट
विराट कोहली ने पोस्ट किया, 'मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं। मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका भारतीय टीम में मैच जीतने का योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।'
अश्विन के लिए बेहद सम्मान है- नाथन लियोन
स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अश्विन की तारीफ की। लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "अश्विन के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं। जिस तरह से उन्होंने पिछले कई सालों से मैदान के अंदर और बाहर खुद को पेश किया है, और उनका कौशल अविश्वसनीय है। अलग-अलग चीजों पर हमारी अलग-अलग राय है, कोई सही या गलत नहीं है। लेकिन अश्विन जैसे गेंदबाज के साथ इस तरह की बातचीत करना अद्भुत है।"
अनिल कुंबले ने अश्विन को दी शुभकामनाएं
भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 टेस्ट विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने भी इस मौके पर अश्विन को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा, 'आपकी यात्रा असाधारण से कम नहीं रही है। 700 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट और एक बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग के साथ, आप मैदान पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। शानदार करियर के लिए बधाई, और मैदान के बाहर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।'
इन खिलाड़ियों ने भी दी प्रतिक्रिया
अश्विन के साथ लम्बे समय तक खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'एक अविश्वसनीय यात्रा के लिए बधाई अश्विन। आपके गेंदबाजी करते समय स्लिप पर खड़े रहना कभी भी उबाऊ पल नहीं रहा, हर गेंद एक मौका की तरह लगी थी। आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं।' वहीं अश्विन के संन्यास पर इरफान पठान, दिनेश कार्तिक, हर्षल गिब्स और सुरेश रैना जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।