दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। 4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे। इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। टी-20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 क्रिकेट में अपने 5,000 रन बना सकते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 271 मैच खेले हैं, जिसमें 29.36 की औसत और 140.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,934 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 91 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 अर्धशतक लगाए हैं। पांड्या अगर आगामी सीरीज में 66 रन बनाते ही अपने 5,000 रन पूरे कर लेंगे। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 145.09 की स्ट्राइक रेट से 1,641 रन बनाए हैं।
विकेटों के मामले में बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं हार्दिक और अर्शदीप
अर्शदीप सिंह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 56 मैचों में 18.35 की औसत के साथ 87 विकेट लिए हैं। पांड्या ने 105 मैचों में 26.01 की औसत से 87 ही विकेट लिए हैं। अर्शदीप और पांड्या विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (89) और भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ सकते हैं। अगर ये गेंदबाज भुवनेश्वर को पीछे छोड़ देंगे तो वह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
संजू सैमसन पूरे कर सकते हैं 7,000 टी-20 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने टी-20 करियर में 271 मैच खेले हैं, जिसमें 29.41 की औसत के साथ 6,941 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 119 रन रहा है। वह आगामी सीरीज में अपने टी-20 करियर में 7,000 रन पूरे कर सकते हैं। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 33 मैच खेले हैं, जिसमें 22.84 की औसत से 594 रन बनाए हैं।
हेनरिक क्लासेन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे कर सकते हैं अपने 1,000 रन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 52 मैचों में 24.00 की औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 912 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस आंकड़े को छूने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं। रनों के मामले में क्लासेन ग्रीम स्मिथ (982) को पीछे छोड़ सकते हैं।