पैट कमिंस टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले कप्तान बने, वेस्टइंडीज के दिग्गज को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के नितीश रेड्डी के रूप में अपना तीसरा विकेट चटकाया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान बने हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स (117) को पीछे छोड़ा है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बतौर कप्तान कमिंस से ज्यादा इन गेंदबाजों ने लिए थे विकेट
बतौर कप्तान कमिंस ने अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 24 की औसत के साथ 118 विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान सिर्फ पाकिस्तान के इमरान खान और ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड हैं। बता दें कि इमरान ने 48 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 20.26 की औसत के साथ 187 विकेट लिए थे। बेनाउड ने 56 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 25.78 की औसत के साथ 138 विकेट चटकाए थे।
भारतीय टीम के सामने फॉलोऑन का खतरा
ब्रिसबेन में खेले जा रहे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने चौथे दिन के दूसरे सत्र के समापन तक 201/7 का स्कोर बनाया है। भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 45 रन की दरकार है। इस समय क्रीज पर अर्धशतक लगा चुके रविंद्र जडेजा (65), और मोहम्मद सिराज (1) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया से कमिंस ने अब तक 3 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।