क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद खुद कप्तानी छोड़ेंगे रोहित शर्मा? सुनील गावस्कर ने दिया दिलचस्प बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसके चलते उनकी लगातार आलोचना हो रही है। गाबा टेस्ट के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने निर्भीक बयान दिया। उन्होंने दावा किया है कि अगर रोहित बची हुई सीरीज में रन नहीं बनाते हैं तो वह कप्तानी छोड़ देंगे।
बल्ले से असफल होने पर खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा
गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा, "मुझे लगता है कि रोहित को अगले कुछ मैचों में मौका मिलना तय है। लेकिन अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो मुझे लगता है कि वह खुद ही फैसला ले लेंगे। वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करते हैं। इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे।"
बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पिंक बॉल से खेले गए एडिलेड टेस्ट में 3 और 6 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने गाबा टेस्ट की अपनी इकलौती पारी में 10 रन बनाए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित ने 3 मैचों में 15.16 की औसत के साथ कुल 91 रन बनाए थे। आंकड़ों से स्पष्ट है कि वह इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं।