ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने जोश इंग्लिस (49) की पारी की बदौलत 33.3 ओवर में हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक (12) और सैम अयूब (1) के रूप में शुरुआती विकेट गंवाए। संकट में बाबर आजम (37) और मोहम्मद रिजवान (44) ने पारी को संभाला। हालांकि, इनके बाद पाकिस्तान ने निरंतर विकेट गंवाए और नसीम शाह (40) ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 28 के स्कोर तक सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए। इसके बाद इंग्लिस और स्टीव स्मिथ (44) ने अच्छी पारियां खेली। अंत में पैट कमिंस (32*) ने जीत दिलाई।
अर्धशतक से चूके इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस ने 42 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वह अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर 85 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वह 139 रन के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
मेलबर्न में एक बार फिर चला स्मिथ का बल्ला
स्मिथ अपने वनडे करियर के 35वें अर्धशतक को पूरा नहीं कर सके। उन्होंने 46 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। मेलबर्न के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 7 पारियों में 75.20 की औसत और 91.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 376 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है। दिलचस्प रूप से इन सभी सातों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है।
कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलिया ने 155 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान कमिंस ने 31 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेलते हुए टीम की जीत दिलाई। इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने 39 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 67 रन देते हुए 3 विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 सफलताएं हासिल की।
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए अपने 100 वनडे विकेट
मिचेल स्टार्क ने अपने 10 ओवर के कोटे में 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच वह घरेलू मैदान पर वनडे में 100 विकेट लेने वाले अपने देश के छठे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले ब्रेट ली (169), ग्लेन मैक्ग्रा (160), शेन वॉर्न (134), क्रेग मैकडरमोट (125), और स्टीव वॉ (101) जैसे दिग्गज गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं। घरेलू मैदान पर अपना 54वां मैच खेलते हुए स्टार्क ने विकेटों का शतक लगाया है।