भारत बनाम वेस्टइंडीज: स्मृति मंधाना इस साल अपने पांचवें वनडे शतक से चूकी, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी जारी रखते हुए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में 91 रन बनाए। वह अपने वनडे करियर के 10वें और इस साल अपने पांचवें वनडे शतक से चूक गई। इस बीच उन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई। आइए उनकी पारी और वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही मंधाना की पारी
वडोदरा में खेले जा रहे मैच में मंधाना ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। उन्हें डेब्यू कर रही प्रतीका रावल (40) का अच्छा साथ मिला। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मंधाना ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 102 गेंदों पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए।
इस साल जोरदार रहा मंधाना का प्रदर्शन
मंधाना के लिए यह साल शानदार बीता है। वह इस साल 4 शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी थी। वह एक साल में 5 वनडे शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनने से चूक गई। उन्होंने 2024 में 11 मैचों की 11 पारियों में लगभग 65 की औसत और 95.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 690 रन बनाए हैं। वह 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना के आंकड़े
मंधाना को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 7 वनडे मैचों की 7 पारियों में 75.00 की औसत के साथ 450 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 2 ही अर्धशतक लगाए हैं। भारत में उन्होंने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 41.30 की औसत से 1,652 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 12 ही अर्धशतक लगाए हैं।
शानदार चल रहा है मंधाना का वनडे करियर
मंधाना ने साल 2013 में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 92 मैच की इतनी ही पारियों में लगभग 45 की औसत से 3,903 रन अपने नाम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतकों के अलावा 28 अर्धशतक भी जड़े हैं। वह मिताली राज के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हैं।