वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा टूर्नामेंट?
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के चारों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। अंतिम 4 में जगह बनाने वालों में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं।
हैरानी की बात है कि भारतीय सरजमीं पर विश्व कप के आयोजन के बावजूद केवल भारत के रूप में एक एशियाई टीम ही सेमीफाइनल में पहुंच पाई है।
एशिया की अहम बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया।
आइए विश्व कप में बांग्लादेश के सफर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
बांग्लादेश ने हारे 9 में से 7 मुकाबले
वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान के दौरान बांग्लादेश ने कुल 9 मुकाबले खेले।
टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई, जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
10 टीमों की अंक तालिका में बांग्लादेश 4 अंक और -1.087 की नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर रही।
शर्मनाक बात ये रही कि बांग्लादेश सिर्फ अंतिम दो पायदान पर काबिज नीदरलैंड और श्रीलंका से ही ऊपर रही है।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली सबसे बड़ी हार
बांग्लादेश को टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली।
टूर्नामेंट के 23वें और टीम के 5वें मुकाबले में प्रोटियाज ने बांग्लादेश को 149 रन के विशाल अंतर से हराया था।
प्रोटियाज ने पहले खेलते हुए 382/5 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश 46.4 ओवर में केवल 233 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश को विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान (7-7 विकेट) के खिलाफ मिली।
जानकारी
सिर्फ अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराने में रहे कामयाब
बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में केवल 2 मैच ही जीते और वो भी अपेक्षाकृत खुद से कमजोर टीमों के खिलाफ। टीम ने पहली जीत अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से दर्ज की थी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से बाजी मारी थी।
रिपोर्ट
बांग्लादेश की विफलता इसलिए भी हैरानी भरी
वनडे विश्व कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना बांग्लादेश के लिए काफी फायदे का सौदा था, लेकिन टीम इसे भुना नहीं पाई।
भारत की परिस्थितियां काफी हद तक बांग्लादेश जैसी ही हैं और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारत में भी खेलने का काफी अनुभव है।
इसके बावजूद बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। ये कुछ ऐसा ही जैसे हारने और लड़कर हारने में फर्क होता है। ज्यादातर मैचों में टीम ने संघर्ष ही नहीं किया।
रिपोर्ट
विश्व कप से पहले उत्पन्न हुआ बड़ा विवाद
वनडे विश्व कप से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट में विवाद उत्पन्न हो गया था।
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल को दल में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्होंने सभी मैच खेलने में असमर्थता जताई थी।
टीम के कप्तान शाकिब अल हसन इस बात से खफा हो गए और उन्होंने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं चाहते जो अपने लिए खेलता हो।
इस विवाद ने सबका ध्यान खींचा और निश्चित रूप से इसका काफी गहरा असर पड़ा।
रिपोर्ट
टूर्नामेंट में बांग्लादेश के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता
बांग्लादेश की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने बनाए।
उन्होंने 7 मैचों में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला।
गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम टीम की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
मिराज ने 9 मैचों में 5.58 की इकॉनमी से 10 विकेट लिे। इस्लाम ने 8 मैचों में 6.32 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए।