न्यूजीलैंड क्रिकेट में होने जा रही है नए युग की शुरुआत, लिंडन बनेंगी पहली महिला अध्यक्ष
वनडे विश्व कप 2023 के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के इतिहास में एक बड़ी घटना होने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई महिला बोर्ड अध्यक्ष का पद संभालेंगी। जल्द ही डायना पुकेतापु लिंडन की बतौर अध्यक्ष नियुक्ति हो सकती है। वर्तमान अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो चुका है और इस पद की सबसे प्रबल दावेदार लिंडन ही हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति की अध्यक्ष भी हैं लिंडन
लिंडन एक काफी प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं। वह वर्तमान में न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति की अध्यक्ष भी हैं। वह अपने देश के लिए दो ओलंपिक आयोजनों में मुख्य वित्तीय अधिकारी भी रह चुकी हैं। विशेष बात यह है कि वह अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाली इतिहास की पहली महिला बनेंगी। क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि लिंडन की नियुक्ति क्रिकेट जगत में लैंगिक विविधता और समावेशिता की दिशा में उठाए गए एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है।
स्नेडेन ने पूरे किए तीन कार्यकाल
स्नेडेन ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि उनका अनुबंध पर अभी एक साल बाकी है। उन्होंने इस पद पर अपने तीन कार्यकाल पूरे किए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने बोर्ड अध्यक्ष और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड में देश के प्रतिनिधि की भूमिका से हटने का निर्णय लिया है। ये दोनों निर्णय बेहद अच्छे और सुदृढ़ प्रशासन उत्तराधिकार योजना सुनिश्चित करने के साथ-साथ लाभ उठाने के नाम पर लिए गए हैं।"
पूर्व क्रिकेटर रोजर टूसे होंगे ICC में न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि
स्नेडेन ने यह भी ऐलान किया है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और बोर्ड सदस्य रोजर टूसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि के रूप में उनकी जगह लेंगे। उन्होंने आगे कहा, "बोर्ड अध्यक्ष के रूप में मेरा अंतिम कार्यकाल 2024 एजीएम में समाप्त हो जाएगा। इससे मुझे हैंडओवर के लिए समय मिल जाएगा और मैं अगले 12 महीनों में लिंडन और रोजर को जब भी और आवश्यकता पड़ने पर मैं अपना समर्थन देना जारी रखूंगा।"
श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम के लिए जीत हर हाल में जरूरी
इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उसके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मौजूदा वनडे विश्व कप में गुरुवार को अंतिम मौका है। गुरुवार को कीवी टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ रही है। सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखने के लिए टीम को इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआती चारों मुकाबले जीते थे। हालांकि, उसके बाद लगातार 4 मैच हारने से उसकी स्थिति बिगड़ गई।