दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: कगिसो रबाडा खेल रहे वनडे करियर का 100वां मैच, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हो रहा है।
यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के वनडे करियर का 100वां मुकाबला है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 25वें प्रोटियाज क्रिकेटर बने हैं।
मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
प्रदर्शन
शानदार रहा है रबाडा का वनडे करियर
रबाडा का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह आज से पहले तक 99 वनडे मैच खेल चुके हैं और इसकी 97 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 27.43 की औसत से 156 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
वनडे करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। वह अब तक 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रबाडा का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रबाडा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 7 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे।
नीदरलैंड के विरुद्ध उन्हें 2, इंग्लैंड के खिलाफ 1, बांग्लादेश के विरुद्ध 2 सफलताएं मिली थीं। पाकिस्तान के खिलाफ वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
इसके बाद न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 1-1 विकेट अपने नाम किया था।