रचिन रविंद्र पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र अर्धशतक से चूक गए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इसके साथ ही वह पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में 9 मैच की 9 पारियों में 70.62 की औसत और 108.45 की 565 रन बनाए हैं।
बेयरस्टो ने बनाए थे 532 रन
पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं, जिन्होंने 2019 में 532 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने पिछले विश्व कप में 474 रन जड़े थे। साथ ही फेहरिस्त में चौथे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 2019 में 465 और 5वें पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने 1999 में 461 रन बनाए थे।
रचिन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
रचिन 25 वर्ष की उम्र से पहले एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996 में 523 रन, बाबर ने 2019 में 474 और एबी डिविलियर्स ने 2007 विश्व कप में 372 रन जड़े थे। बता दें कि रचिन अब मौजूदा विश्व कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक (550) और तीसरे पर विराट कोहली (543) हैं।