न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: महेश तीक्षणा और दिलशान मधुशंका ने बनाया साझेदारी का यह रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 172 रन का लक्ष्य दिया। 10वें विकेट के लिए महेश तीक्षण और दिलशान मधुशंका के बीच 87 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हुई। यह विश्व कप में 9वें या उससे नीचे के विकेट के लिए श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही यह जोड़ी विश्व कप में 10वें विकेट के लिए सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाली भी बनी है।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा की गईं साझेदारियां
विश्व कप में 9वें या उससे नीचे के विकेट के लिए श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा की गई अन्य साझेदारियों की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर गाइ डे अलविस और रुमेश रत्नायके (35, बनाम इंग्लैंड, 1983) हैं। तीसरे पर मलिंगा बंडारा और फरवीज महरुफ की जोड़ी है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में 34 रन जोड़े। साथ ही चौथे पायदान पर विनोथेन जॉन और रुमेश रत्नायके की जोड़ी है, जिन्होंने 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन जोड़े थे।
10वें विकेट की साझेदारी में खेली गईं सर्वाधिक गेंद
तीक्षणा और मधुशंका की जोड़ी ने 10वें विकेट के लिए 87 गेंदों का सामना किया। यह वनडे में 10वें विकेट के लिए श्रीलंकाई जोड़ी द्वारा सर्वाधिक सामना की गई गेंदें हैं। इससे पहले 2007 में जहान मुबारक और दिलहारा फर्नांडो की जोड़ी ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 60 और रसेल अर्नोल्ड-पुलस्थि गुणरत्ने की जोड़ी ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 47 रन जोड़े थे। बता दें की तीक्षणा 91 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे।