इस साल 3 भारतीयों सहित 6 बल्लेबाजों ने बनाए 1,000 से अधिक वनडे रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्व कप 2023 भारतीय सरजमीं पर आयोजित हो रहा है।
इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की ओर से एक से बढ़कर एक पारियां देखने को मिल रही हैं।
वैसे इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक 6 बल्लेबाजों ने 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। विशेष रूप से इनमें से 3 भारतीय बल्लेबाज हैं।
आइए इस साल 50 ओवर की क्रिकेट में इस आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
शुभमन गिल (1,449)
युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह साल प्रदर्शन के लिहाज से यादगार साबित हो रहा है।
गिल साल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 26 मैचों में 63.00 की औसत से 1,449 रन बना चुके हैं।
खास बात यह है कि इस साल किसी अन्य बल्लेबाज ने 1,200 से अधिक रन भी नहीं बनाए हैं।
गिल ने इस साल 208 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं।
#2
विराट कोहली (1,155)
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से भी इस साल जमकर रन निकल रहे हैं।
उन्होंने इस साल अब तक 24 मैचों में 72.19 की औसत से 1,155 रन बनाए हैं। 166* के उच्चतम स्कोर के साथ इस साल उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं।
गिल और कोहली इस साल सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
कोहली की शानदार लय वनडे विश्व कप में जारी है। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं।
#3
पथुम निसांका (1,151)
इस सूची में तीसरा स्थान श्रीलंका क्रिकेट टीम के पथुम निसांका का है।
वह इस साल अब तक 29 मैचों में 44.26 की औसत और 87.39 की स्ट्राइक रेट से 1,151 रन बना चुके हैं।
इस साल उन्होंने 104 के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। उनके नाम ही दूसरे सर्वाधिक अर्धशतक भी दर्ज है।
उनकी शानदार लय वनडे विश्व कप में भी जारी है। उन्होंने 9 मैचों में 332 रन बनाए हैं।
#4
रोहित शर्मा (1,100)
इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथा नाम भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का है।
रोहित ने 24 मैचों में 52.38 की औसत से 1,100 रन बना लिए हैं। वह अब तक 131 के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 8 अर्धशतक जमा चुके हैं।
वर्तमान वनडे विश्व कप में वह अपनी आक्रामक शैली के बलबूते जमकर रन बटोर रहे हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं।
#5 #6
बाबर आजम और डेरिल मिचेल (1,027)
इस सूची में 5वें नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल का कब्जा है।
बाबर ने इस साल 24 मैचों में 46.68 की औसत से 1,027 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं।
मिचेल ने इस दौरान 24 मैचों में 48.90 की औसत से 1,027 रन बनाए हैं। वह अब तक इस प्रारूप में 4 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।