
वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगा अफगानिस्तान, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एक तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
ऐसे में आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं। एंडिले फेहलुकवायो और गेराल्ड कोएत्जी खेलते नजर आएंगे।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, जेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।
आंकड़े
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैदान पर पहला वनडे मैच 5 अक्टूबर, 1984 को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
यहां अब तक 29 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 15 मैच जीते गए हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच अपने नाम किए हैं।
पिच
कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 241 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 काली मिट्टी की और 5 लाल मिट्टी की पिचों मिश्रण है।
काली मिट्टी की पिचें अधिक उछाल पैदा करने के लिए जानी जाती हैं, जिससे बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में आसानी होती है।
विश्व कप 2023 में अभी ऐसी ही पिचों पर मुकाबला होते हुए देखा गया है।
मौसम
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अहमदाबाद में बारिश का कोई खतरा नहीं है। मैच के दौरान थोड़ी बहुत धुंध दिखाई दे सकती है। ऐसे में दर्शक पूरा मुकाबला आराम से देख सकते हैं।
शुक्रवार को दिन का तामपान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो रात तक गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।
दूसरी पारी में ओस थोड़ी समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी होगी।