वनडे विश्व कप 2023: महमूदुल्लाह ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह (111) ने साहसिक पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने महमूदुल्लाह ने दृढ़ता से सामना करते हुए अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका पहला वनडे शतक है। आइए महमूदुल्लाह की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही महमूदुल्लाह की पारी और साझेदारी
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन महमूदुल्लाह ने एक छोर को काफी देर तक संभाल कर रखा। उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 111 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जमाए। महमूदुल्लाह ने 9वें विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान (11) के साथ मिलकर 68 गेंदों में 56 रन जोड़कर अहम साझेदारी निभाई।
न्यूजबाइट्स प्लस
महमूदुल्लाह का यह वनडे विश्व कप में तीसरा शतक है। वह बांग्लादेश की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद शाकिब अल हसन (2) और मुशफिकुर रहीम (1) का नाम है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है महमूदुल्लाह का प्रदर्शन?
अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर महमूदुल्लाह ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक बेहतर खेल दिखाया है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ खेले गए 12 मैचों में 36.11 की औसत और 88.55 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। 10 पारियों में उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 1 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी इसी मैच में आई है।
महमूदुल्लाह का वनडे करियर कैसा रहा है?
37 साल के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। उन्होंने अब तक 225 मैचों की 195 पारियों में 36.23 की औसत और 76.76 की स्ट्राइक रेट से 5,118 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 128 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 27 अर्धशतक के अलावा 4 शतक भी जमाए हैं। वह लंबे वक्त से टीम के लिए मध्य क्रम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं।
बांग्लादेश को 149 रन से मिली करारी हार
महमूदुल्लाह की शानदार शतकीय पारी के बावजूद बांग्लादेश के इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रोटियाज टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक (174) और हेनरिक क्लासेन (90) ने बड़ी पारियां खेलीं। बांग्लादेश टीम 46.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 233 रन ही बना सकी और 149 रन से मुकाबला हार गई।