वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया, दर्ज की लगातार 7वीं जीत
वनडे विश्व कप 2023 के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। पुणे में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में मिचेल मार्श के शतक (177*) की बदौलत कंगारू टीम ने 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
बांग्लादेश से तंजीद हसन (36) और लिटन दास (36) ने 76 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो (45) और तौहीद हृदोय (74) की उम्दा पारियों के दम पर टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 12 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। खराब शुरुआत के बाद डेविड वार्नर (53) ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद मार्श और स्टीव स्मिथ (63*) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
तौहीद हृदोय ने विश्व कप में लगाया अपना पहला अर्धशतक
युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने शानदार अर्धशतकीय (74) पारी खेली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने 93.67 की स्ट्राइक रेट से 79 गेंदों पर 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मार्कस स्टोइनिस ने उनका विकेट चटकाया। यह तौहीद के वनडे करियर का छठा और इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है। उनके अब 24 वनडे मैचों में 682 रन हो गए हैं।
विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने जैम्पा
एडम जैम्पा ने अपने 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ जैम्पा मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 9 मैच में 22 विकेट झटके। जैम्पा विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भी बन गए हैं। उन्होंने ब्रैड हॉग (21) और शेन वॉर्न (20) को पछाड़ दिया है। वह विश्व कप के एक संस्करण में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर भी बने।
मिचेल मार्श ने बनाया अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
मार्श ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा और विश्व कप दूसरा शतक लगाया। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए एक उम्दा पारी खेली। यह मार्श के वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा। मार्श ने दूसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर के साथ मिलकर 116 गेंदों में 120 रन की अहम साझेदारी निभाई। उन्होंने 132 गेंदों में नाबाद 177 रन बनाए। यह विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी है।
वार्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए 18,000 अंतरराष्ट्रीय रन
वार्नर ने 6 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 53 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 86.89 की रही। इसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 18,000 रन भी पूरे हो गए। क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या के बाद वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले तीसरे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। वार्नर ने टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज 8,448, वनडे में 6,852 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,726 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में पहली बार हासिल किया 300 से अधिक रनों का लक्ष्य
यह पहला ऐसा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में 300 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में 292 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
लीग स्टेज के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर रहा ऑस्ट्रेलिया
यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार 7वीं जीत है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण का समापन 14 अंको (+0.841) के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए किया। दक्षिण अफ्रीका ने भी 9 में से अपने 7 मैच जीते हुए (+1.261) हैं। बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 16 नवंबर को आपस में भिड़ेंगी। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा।