Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान, सहवाग ने ली चुटकी
आखिरी मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

वनडे विश्व कप 2023: टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान, सहवाग ने ली चुटकी

Nov 10, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरी ओर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे लगभग खत्म हो गई हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी एक्स पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चुटकी ली है।

एक्स

सहवाग ने कैसे ली चुटकी? 

सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पाकिस्तान जिंदाभाग! घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान भरें।" उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करता वह पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है। सॉरी श्रीलंका।" पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड टीम को 287 या उससे ज्यादा रनों से हराना होगा। इसके अलावा अगर वह बाद में बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें 250 के लक्ष्य का पीछा 5.2 ओवर में करना होगा।

ट्विटर पोस्ट

सहवाग की पोस्ट

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन

टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन, अफगानिस्तान ने 8 विकेट और दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से हराया। इसके बाद 7वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से और 8वें मैच में DLS मैथड से न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया।