वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन के बड़े अंतर से हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 149 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने मैच शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को घुटनों पर ला दिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक (174) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम 46.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 233 रन ही बना सकी और मैच हार गई। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने सर्वाधिक 111 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह वनडे विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से 9वीं सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 257 रन (बनाम वेस्टइंडीज, 2015) का है।
बांग्लादेश ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 30 के स्कोर पर ही टीम को एक के बाद एक दो झटके लग गए। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम को झटके लगते रहे। तंजीद हसन (12), लिटन दास (22), नजमुल हुसैन शांतो (9), शाकिब अल हसन (1), मुशफिकुर रहीम (8) और मेहदी हसन मिराज (11) जल्दी आउट हो गए। महमूदुल्लाह ने 9वें विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान (11) के साथ मिलकर 68 गेंदों में 56 रन जोड़े।
महमूदुल्लाह ने अकेले किया संघर्ष, जमाया शतक
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन महमूदुल्लाह ने एक छोर को काफी देर तक संभाल कर रखा। उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 111 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक जमाया। यह वनडे विश्व कप में उनका तीसरा शतक रहा।
महमूदुल्लाह ने बनाया रिकॉर्ड
महमूदुल्लाह का यह वनडे विश्व कप में तीसरा शतक है। वह बांग्लादेश की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद शाकिब (2) और मुशफिकुर (1) का नाम है।
साउथ अफ्रीका ने बनाए ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के पास अब वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 350 से अधिक का स्कोर (8) हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (7) को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही प्रोटियाज एक ही विश्व कप संस्करण में 3 बार 350 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 19 छक्के लगाए। यह वनडे विश्व कप में एक टीम द्वारा संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं।
डिकॉक ने जमाया इस वनडे विश्व कप में तीसरा शतक
डिकॉक ने इस विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक शानदार पारी खेली। उन्होंने 124.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 140 गेंदों में 174 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जमाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां शतक जमाया। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका तीसरा शतक रहा। पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका (100) के खिलाफ और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (109) के खिलाफ शतक जमाया था।
विकेटकीपर के रूप में वनडे विश्व कप की सबसे बड़ी पारी
स्टार बल्लेबाज क्विंटन वनडे विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (149) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (145) हैं।
डिकॉक के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
डिकॉक (3) एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003), मैथ्यू हेडन (2007) और डेविड वार्नर (2019) की बराबरी हासिल कर ली है। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के रोहित शर्मा है। रोहित ने 2019 में संस्करण में 5 शतक जमाए थे। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा (4, 2015) हैं।
इस विश्व कप में अब सबसे ज्यादा रन डिकॉक के नाम
इस विश्व कप में अब डिकॉक (407) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में भारत के विराट कोहली (354) दूसरे नंबर पर हैं। भारत के ही रोहित (311) तीसरे नंबर पर हैं।
इस विश्व कप में दूसरा शतक जमाने से चूके क्लासेन
हेनरिक क्लासेन ने मैदान में उतरने के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। इसी के चलते बांग्लादेशी गेंदबाजी पटरी से उतर गई। उन्होंने इस पारी में 183.67 की स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों में 90 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 8 छक्के जमाए। क्लासेन ने 5वें विकेट के लिए डेविड मिलर के साथ मिलकर 25 गेंदों में 65 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
मार्करम ने जमाया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक
कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 86.96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 60 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 9वां अर्धशतक रहा। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक इस प्रारूप में 3 शतक भी जमा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने इस विश्व कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (106) जमाया था।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
दक्षिण अफ्रीका टीम इस मैच में बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम के अब 5 मैचों में 8 अंक हो गए हैं साथ ही उसका नेट रन रेट +2.370 का हो गया है। बांग्लादेश टीम 2 अंक और -1.253 की नेट रन रेट के साथ 7वें से 10वें नंबर पर नीचे गिर गई है। 10 टीमों की अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम (+1.353) 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर है।