
पेरिस ओलंपिक 2024: निशानेबाजी में रमिता जिंदल फाइनल में हारी, मनु-सरबजोत कांस्य पदक के करीब पहुंचे
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में भारत की रमिता जिंदल पदक जीतने में असफल रही।
उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 7वां स्थान हासिल किया।
उन्होंने फाइनल के शुरुआती कुछ सीरीज में अच्छे स्कोर किए, लेकिन 20 वर्षीय ये युवा निशानेबाज आखिरकार दबाव में लड़खड़ा गई।
फाइनल में उन्होंने कुल 145.3 अंक प्राप्त किए और वह एलिमिनेट होने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी थी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा रमिता का फाइनल में प्रदर्शन
रमिता ने फाइनल की पहली सीरीज में कुल 52.5 के स्कोर किए थे। उनके स्कोर क्रमशः 10.3, 10.2, 10.6, 10.9 और 10.5 रहे थे।
दूसरी सीरीज में उनके स्कोर 10.4, 10.1, 10.7, 10.6 और 9.7 रहे थे।
इसके बाद तीसरी सीरीज में 10.4 और 10.5 रहे थे। इसके बाद 10.2 और 10.2 स्कोर के साथ उनका सफर समाप्त हुआ।
इस स्पर्धा में स्वर्ण, रजत और कांस्य क्रमशः ह्योजिन बान, युटिंग हुआंग और गोग्निएट ऑड्रे ने जीते।
जानकारी
फाइनल में पहुंचकर ही कमाल कर चुकी थी रमिता
ओलंपिक के इतिहास में रमिता 20 साल बाद राइफल निशानेबाजी के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला बनीं थी। बता दें कि 2004 में सुमा शिरूर ने एथेंस ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय किया था।
कॉलिफिकेशन
क्वालिफिकेशन दौर में हासिल किया था पांचवां स्थान
इससे पहले रमिता क्वालिफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रही थी। उन्होंने 631.5 अंक हासिल किए थे।
सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3, 105.7 और 631.5 रहे थे।
क्वालिफिकेशन दौर में उनसे आगे सिर्फ कोरिया की ह्योजिन, नॉर्वे की जीनेट ड्यूस्टैड, स्विट्जरलैंड की गोग्निएट और चीन की युटिंग थी।
बता दें कि कॉलिफिकेशन में शीर्ष-8 में रहने वाले निशानेबाज ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।
कांस्य पदक
मनु भाकर और सरबजोत सिंह के पास होगा कांस्य पदक जीतने का मौका
बीते रविवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने एक और पदक की ओर कदम बढ़ा लिया है।
दरअसल, मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया।
अब कांस्य पदक के लिए इस भारतीय जोड़ी का सामना कोरिया की जिन ओह और वोनहो ली की जोड़ी से होगा।
वहीं, स्वर्ण पदक के मुकाबले में तुर्किये और सर्बिया के निशानेबाज आमने-सामने होंगे।
जानकारी
रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा ने किया निराश
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की जोड़ी ने निराश किया। क्वालिफिकेशन राउंड के बाद यह भारतीय जोड़ी 10वें स्थान पर रही थी।