ओलंपिक स्वर्ण पदक में कितनी होती है सोने की मात्रा? आकार और वजन भी जानिए
ओलंपिक खेलों में हर एथलीट का पहला सपना अपने देश के लिए पदक जीतना होता है। इस बार भी 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 208 देशों के 10,714 एथलीटों की नजर पदक जीतने पर होगी। इस बार ओलंपिक में कुल 5,084 पदक दांव पर होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पदक किस चीज से बने होते हैं और इनमें कितना सोना, चांदी और कांसा होता है। आइए यहां जानते हैं।
क्या पूरी तरह सोने से बना होता है स्वर्ण पदक?
नहीं, ओलंपिक स्वर्ण पदक पूरी तरह सोने का नहीं होता है। हालांकि, इस पदक में सोने की मात्रा जरूर होती है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नियमों के अनुसार, स्वर्ण पदकों में न्यूनतम 92.5 प्रतिशत चांदी का होना आवश्यक है और इन पर लगभग 6 ग्राम शुद्ध सोने की परत चढ़ाई जाती है। इसी तरह कम कीमत के कारण रजत पदक का निर्माण पूरी तरह चांदी से और कांस्य पदक को शुद्ध कांसे से तैयार किया जाता है।
कितना होता है पदकों का आकार और वजन?
ओलंपिक समिति ने सभी पदकों का आकार और वजन भी निर्धारित किया है। इसके तहत पदकों का आकार 85 मिलीमीटर का होता है, जबकि मोटाई 9.2 मिलीमीटर होना अनिवार्य है। इसी तरह स्वर्ण पदक का कुल वजन 529 ग्राम, रजत का 525 ग्राम और कांस्य पदक का वजन 455 ग्राम होता जरूरी है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक के पदकों के बीच में इस बार 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक स्थल एफिल टावर के लोहे का टुकड़ा भी जड़ा होगा।
1912 के ओलंपिक में मिला था शुद्ध सोने का पदक
बता दें, आखिरी बार 1912 स्टॉकहोम ओलंपिक खेलों में एथलीटों को पूरी तरह सोने से बना पदक दिया गया था। इसी तरह 1896 के ओलंपिक में प्रथम पुरस्कार विजेताओं को रजत पदक दिया गया था, क्योंकि उस समय चांदी की कीमत सोने से ज्यादा थी।