ओलंपिक के कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी, जिसमें दुनिया भर के लगभग 10,500 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। इस संस्करण में कुल 32 खेलों की 329 स्पर्धाओं में पदकों के लिए खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत के 110 से अधिक खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। इस बीच ओलंपिक के कुछ अहम रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे।
टेबल टेनिस में चीन ने जीते हैं सर्वाधिक 60 पदक
यूं तो चीन ओलंपिक में अधिकतर खेलों में अपनी धाक दिखाता रहा है, लेकिन टेबल टेनिस में उनकी सफलता उल्लेखनीय रही है। ओलंपिक में टेबल टेनिस की शुरुआत 1988 में हुई थी और तब से चीन ने इस खेल में कुल 60 पदक जीते हैं, जिसमें 32 स्वर्ण, 20 रजत और 8 कांस्य शामिल हैं। चीन के बाद दक्षिण कोरिया दूसरा सबसे सफल देश है, जिसने टेबल टेनिस में 18 पदक जीते हैं।
माइकल फेल्प्स द्वारा जीते गए 23 स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड
पूर्व अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक खेल के इतिहास में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं। महान तैराक ने इस वैश्विक स्पर्धा में 23 स्वर्ण पदक जीते हैं। कुल मिलाकर फेल्प्स ने 28 ओलंपिक पदक अपने नाम किए हैं। उन्होंने साल 2000 में (सिडनी ओलंपिक) महज 15 साल की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण किया था। उनके नाम एक तैराक द्वारा जीते गए सर्वाधिक ओलंपिक पदकों का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
10 ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं इयान मिलर
कनाडा के घुड़सवार इयान मिलर के नाम 10 ओलंपिक खेलों में भाग लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। दिलचस्प बात यह है कि वह 2016 में हुए रियो ओलंपिक में हिस्सा लेकर अपने रिकॉर्ड को 11वीं बार तक ले जा सकते थे, लेकिन उनका घोड़ा घायल हो गया। ओलंपिक में मिलर की पहली उपस्थिति 1972 के बर्लिन खेलों में थी और उन्होंने आखिरी बार 2012 के लंदन खेलों में हिस्सा लिया था। उनका यह रिकॉर्ड टूटना असंभव लगता है।
अमेरिका ने जीते हैं सर्वाधिक पदक
जब ओलंपिक पदक जीतने की बात आती है तो संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) दबदबा देखने को मिलता है। पिछले टोक्यो ओलंपिक में भी USA ने 39 स्वर्ण सहित सर्वाधिक 113 पदक जीते थे। अब तक ओलंपिक में USA ने कुल 2,629 पदक जीते हैं, जिसमें 1,061 स्वर्ण पदक, 830 रजत और 738 कांस्य शामिल हैं। सोवियत यूनियन 1,010 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। विशेष रूप से 1904 के ओलंपिक में USA ने रिकॉर्ड 239 पदक जीते थे।
गेस्ट्रिंग है सबसे कम उम्र में स्वर्ण जीतने वाली खिलाड़ी
एक अनोखे रिकॉर्ड में अमेरिकी गोताखोर मार्जोरी गेस्ट्रिंग महज 13 साल की थीं, जब उन्होंने 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में स्वर्ण पदक जीता था। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 1936 में बर्लिन ओलंपिक में जर्मनी के नेता एडोल्फ हिटलर और नाजी पार्टी के सामने यह उपलब्धि हासिल की थी। 13 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीतना अविश्वनीय है और यह रिकॉर्ड भी अटूट नजर आता है।