Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 
पाकिस्तान ने चेन्नई में जीते हैं 2 मैच (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 

Oct 27, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 27 अक्टूबर को होगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान ने अपने 5 में से 2 मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने 5 में से 4 मैच जीते हुए हैं। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

मैदान के रोचक आंकड़ों पर एक नजर 

इस मैदान पर पहला वनडे मैच 9 अक्टूबर, 1987 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 27 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 11 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। पाकिस्तान ने यहां पर 3 में से 2 मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस मैदान पर 2 मैचों में शिकस्त मिली थी।

पिच 

कैसी है पिच की स्थिति?

वर्तमान विश्व कप में एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिचें स्पिनरों के लिए अनुकूल देखी गई हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मैच में स्पिनर्स निर्णायक भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अतिरिक्त धैर्य दिखाना होगा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 236 रन का है। यहां लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा आसान माना जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

शुक्रवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है।

बल्लेबाज

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 9 मैच में 46.88 की औसत और 82.74 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने यहां 4 मैचों में 55.00 की औसत के साथ 220 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के सईद अनवर ने इस मैदान पर अपनी इकलौती पारी में 194 रन बनाए थे।

विकेट

इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट 

इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक के नाम दर्ज है। रफीक ने यहां 3 मैचों में 21.50 की औसत और 5.73 की स्ट्राइक रेट से 8 विकेट लिए हैं। यहां दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 4 गेंदबाज संयुक्त रूप से साझा करते हैं। भारत के अजीत अगरकर, हरभजन सिंह और कुलदीप यादव और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल ने यहां 7-7 विकेट लिए।