विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है बाबर आजम का बल्ला, जानिए शानदार आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी। बाबर जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं, उनका बल्ला जमकर बोला है। अभी तक विश्व कप में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं बाबर के आंकड़े?
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 73.50 की उम्दा औसत के साथ 588 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 91.73 की रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बाबर 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 बार नाबाद भी रहा है। बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है।
विश्व कप 2023 में अब तक कैसा रहा है बाबर आजम का प्रदर्शन?
इस विश्व कप में बाबर का बल्ला थोड़ा खामोश रहा है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में बाबर ने सिर्फ 5 रन बनाए थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जब टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में बाबर को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह अपने 50 रन के स्कोर को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए।
साल 2023 में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर वनडे क्रिकेट में इस समय दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2023 में 19 मुकाबले खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 45.00 की शानदार औसत के साथ 810 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान की स्ट्राइक रेट 84.11 की रही है। बाबर ने इस साल 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन रहा है। यह पारी उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी।
बाबर के वनडे करियर पर एक नजर
बाबर ने पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 111 वनडे खेले हैं। इसकी 108 पारियों में 57.02 की औसत से 5,474 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 88.86 की रही है। 158 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर वनडे में 12 बार नाबाद भी रहे हैं। 1 शतक लगाते ही बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।