ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: स्टीम स्मिथ ने गिलक्रिस्ट और वार्नर ने मार्क वॉ का यह रिकॉर्ड तोड़ा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ और वार्नर दोनों ने 50 से ज्यादा स्कोर बनाया।
इसके साथ ही स्मिथ विश्व कप में दूसरेऔर वार्नर तीसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। स्मिथ ने एडम गिलक्रिस्ट और वार्नर ने मार्क वॉ को पछाड़ा है।
आंकड़े
शीर्ष पर रिकी पोंटिंग
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक पोंटिंग ने विश्व कप में 11 बार 50+ स्कोर बनाया था।
सूची में दूसरे नंबर पर स्मिथ (10), तीसरे पर संयुक्त रूप से गिलक्रिस्ट (9) और वार्नर (9), चौथे पर संयुक्त रूप से वॉ (8) और माइकल क्लार्क (8) हैं।
रिकॉर्ड
इस क्लब में भी शामिल हुए वार्नर
मुकाबले में 50+ स्कोर बनाते ही वार्नर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में भी शामिल हो गए। वह विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए।
विश्व कप में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सचिन (16) हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (11) हैं। सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से गिलक्रिस्ट (9), सनथ जयसूर्या (9) और वार्नर (9) हैं।