Page Loader
विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगा भारत, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगा भारत, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

Oct 26, 2023
10:15 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। विश्व कप का फाइनल मैच जहां 19 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। इस टी-20 सीरीज के लिए सभी वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और एक युवा टीम कंगारूओं से भिड़ेगी। विश्व से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी।

रिपोर्ट

युवा टीम का होगा कंगारूओं से सामना

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में अधिकांश सदस्यों में वे खिलाड़ी शामिल होंगे जो वेस्टइंडीज, आयरलैंड और एशियाई खेलों में टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।' रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।'

रिपोर्ट

लक्ष्मण हो सकते हैं युवा टीम के कोच

विश्व कप की समाप्ति के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी समाप्त हो जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर PTI से कहा, 'राहुल के ब्रेक लेने पर वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के ठीक बाद सीरीज के लिए भी यही स्थिति जारी रहने की संभावना है।'