
स्टीव स्मिथ की खराब फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया परेशान, इस साल 23.22 की औसत से बनाए रन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी तक अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
अब तक खेले गए 4 मैचों में से 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की नाकामी के पीछे प्रमुख बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भी है।
अनुभवी स्टीव स्मिथ की ही बात करें तो उनका इस साल प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
आइए उनके इस साल के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
निराशा
इस साल 23.22 की औसत से बनाए रन
34 साल के स्मिथ इस साल वनडे क्रिकेट में बल्ले से लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
इस साल अब तक खेले गए 10 मैचों में उन्होंने 23.22 की बेहद साधारण औसत और 81.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 209 रन बनाए हैं।
इस दौरान वह एक भी शतक नहीं जमा सके हैं। इस साल 74 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में केवल 1 अर्धशतक जमाया है।
प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में भी अब फीका रहा प्रदर्शन
भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप में भी अभी तक स्मिथ को बल्ले से खासा संघर्ष ही करना पड़ा है।
अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 18.00 की निराशाजनक औसत और 71.28 की स्ट्राइक रेट से केवल 72 रन ही बनाए हैं।
इस दौरान वह एक अर्धशतक तक नहीं जमा पाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 46 रन का रहा है। यह आंकड़े स्मिथ के कद से कहीं भी मेल नहीं खाते हैं।
तुलना
वनडे विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के सामने कहां खड़े हैं स्मिथ?
वनडे विश्व कप इतिहास में स्मिथ अपने देश के कई दिग्गजों से भी औसत और रनों के मामले काफी पीछे हैं।
वह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के 7वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 28 मैचों में 41.18 की औसत से 906 रन बनाए हैं।
उनसे अधिक रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाजों में केवल एडम गिलक्रिस्ट (36.16) का औसत उसने कम है।
रिकी पोंटिंग (45.86), डेविड वार्नर (61.00), मार्क वॉ (52.84), स्टीव वॉ (48.90) उनसे आगे हैं।
आंकड़े
वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 149 वनडे मैचों की 133 पारियों में 43.44 की औसत और 87.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,126 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 164 रन का है और वह 12 शतक के अलावा वह 30 अर्धशतक जमा चुके हैं। वह इस प्रारूप में 15 नाबाद रहे हैं।