विश्व कप 2023: फखर जमान चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप में कुछ भी अच्छा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को मुकाबला खेलना है। इस मैच से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा था कि इस मैच में खराब फॉर्म में चल रहे इमाम उल हक की जगह फखर को मौका मिलने वाला था।
अगले सप्ताह तक टीम का हिस्सा बनेंगे फखर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि फखर को 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के आगामी विश्व कप मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के घुटने की चोट का इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इस बीच आघा सलमान को बुधवार के प्रशिक्षण सत्र के बाद बुखार हो गया था और वह अभी भी इससे उबर रहे हैं।
पाकिस्तान को पिछले मैच में मिली थी शिकस्त
पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। यह मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की पहली हार थी। इससे पहले पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से हराया था और अपने दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिलहाल अंक तालिका में पाकिस्तानी टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।
साल 2023 में कैसा रहा है फखर का प्रदर्शन?
साल 2023 में फखर ने अब तक 17 मुकाबले खेले हैं। इसकी 16 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 656 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने 43.73 की औसत से बल्लेबाजी की है और उनका स्ट्राइक रेट 85.63 का रहा है। इस साल फखर के बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रन नाबाद रहा है। फखर इस साल 1 बार नाबाद भी रहे हैं।
फखर जमान के वनडे करियर पर एक नजर
फखर वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 79 मुकाबले खेले हैं और इसकी 78 पारियों में 44.98 की शानदार औसत के साथ 3,284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91.91 की रही है। उन्होंने वनडे में 10 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। फखर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन रहा है और वह 5 बार अपने वनडे करियर में नाबाद रहे हैं।