वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में शुक्रवार 20 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। पाकिस्तान ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उन्हें जीत मिली है और 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में 2 में हार मिली है और 1 मैच में उन्होंने जीत हासिल की है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 2 बड़े बदलाव कर सकती है। इमाम उल हक की जगह टीम में फखर जमान को मौका मिल सकता है। खराब फॉर्म में चल रहे शादाब खान की जगह उसामा मीर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है, नहीं तो वह सेमीफाइनल की रेस में थोड़ी पीछे रह जाएगी। संभावित एकादश: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 107 मुकाबले खेले गए हैं। 69 मुकाबले में कंगारू टीम को जीत मिली है और 34 मैच पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 6 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मार्नस लाबुशेन ने पिछले 10 मैच में 454 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने पिछले 10 मुकाबलों में 432 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान के बल्ले से पिछले 10 मैच 512 रन निकले हैं। बाबर आजम ने पिछले 10 मैच में 385 रन बनाए हैं। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मुकाबले में 15 विकेट झटके हैं। जोस हेजलवुड के नाम पिछले 7 मुकाबलों में 9 विकेट है। शाहीन अफरीदी ने पिछले 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), डेविड वार्नर, अब्दुल्ला शफीक और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: पैट कमिंस, एडम जैम्पा, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 20 अक्टूबर (शुक्रवार) को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।