वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मिली अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार
वनडे विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को रिकॉर्ड अंतर (134 रन) से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को घुटनों पर ला दिया। इससे पहले प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी थी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक (109) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का 7वां न्यूनतम स्कोर है। इस टूर्नामेंट में टीम का सबसे छोटा स्कोर (129) 1983 संस्करण में भारत के खिलाफ आया था। इस मैच से पूर्व टीम को विश्व कप में सबसे बड़ी हार भारत के खिलाफ (118 रन, 1983) मिली थी। वनडे विश्व कप में पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को 2011 संस्करण में लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा था। तब ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और भारत ने लगातार 2 मैचों में हराया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 27 के स्कोर पर ही टीम को एक के बाद एक दो झटके लग गए। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम को झटके लगते रहे। मिचेल मार्श (7), डेविड वार्नर (13), स्टीव स्मिथ (19), जोश इंग्लिश (5), ग्लेन मैक्सवेल (3) और मार्कस स्टोइनिस (5) जल्दी आउट हो गए। लाबुशेन और मिचेल स्टार्क (27) ने 7वें विकेट के लिए 69 रन जोड़ते हुए हार के अंतर को कुछ कम किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछले 40 सालों में वनडे विश्व कप में पहली बार 70 से कम के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। पिछली बार टीम ने 1983 वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ 52 रन पर 5 विकेट गंवाए थे।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने की कमाल गेंदबाजी
तेज गेंदबाज रबाडा ने अपने 8 ओवर के स्पैल में 33 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4.10 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 1 ओवर मेडन भी फेंका। इसके अलावा लुंगी एनगिडी ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने 2.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 2 ओवर मेडन फेंके। केशव महाराज, मार्को येन्सन और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट लिए।
डिकॉक ने जमाया 19वां वनडे शतक, विश्व कप में दूसरा
डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 19वां शतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका लगातार दूसरा शतक रहा। पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक (100) जमाया था। उन्होंने पारी में 102.83 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 106 गेंदों में 109 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जमाए।
डिकॉक के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,000 वनडे रन पूरे
डिकॉक ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अब तक 29 मैचों में लगभग 36 की औसत और 97 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन बनाए हैं। वह भारत और श्रीलंका के खिलाफ भी ऐसा कर चुके हैं। डिकॉक ने पारी का छठा रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए।
मार्करम ने जमाया 8वां वनडे अर्धशतक
मार्करम ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 127.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके वनडे क्रिकेट का 8वां अर्धशतक रहा। वह अब तक इस प्रारूप में 3 शतक भी जमा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (106) जमाया था।
डुसेन ने पूरे किए 2,000 वनडे रन
रासी वान डेर डुसेन ने वनडे करियर में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 46वीं पारी में 18वां रन बनाते ही यह कारनामा किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज प्रोजियाज बल्लेबाज हैं। हाशिम अमला (40 पारी) ने सबसे तेज ऐसा किया था।