वनडे विश्व कप 2023: एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका टीम में शामिल, चोटिल मथीशा पथिराना की ली जगह
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने से टीम परेशानी में है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने उनकी भरपाई करते हुए अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को दल में शामिल किया है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने हाल ही में मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को चोट के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया था।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे पथीराना
पथीराना 10 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ कंधे में चोट लगने से चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही उनके बाहर होने की चर्चा चल रही थी। उनकी चोट को ठीक होने में कितना समय लगेगा इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। पथीराना पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में से एक रहे हैं ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए निराशाजनक है।
मैथ्यूज ने पिछले 4 वर्षों में खेले हैं सिर्फ 7 वनडे
मैथ्यूज वर्तमान श्रीलंका टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं उनकी वापसी से टीम में पूर्णता आएगी। इस 35 वर्षीय ने वनडे विश्व कप के 2011, 2015 और 2019 संस्करणों में भाग लिया था। हालांकि, उन्हें टूर्नामेंट के 2023 संस्करण के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर रखा गया था। मैथ्यूज ने पिछले 4 वर्षों में केवल 7 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उनके पास राष्ट्रीय टीम के लिए मैच खेलने का लंबा अनुभव है।
मैथ्यूज के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2008 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 221 मैचों की 191 पारियों में 41.01 की औसत और 83.11 की स्ट्राइक रेट से 5,865 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 139 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक हैं। उनके नाम 33.36 की औसत और 4.63 की इकॉनमी रेट से 120 विकेट भी लिए हैं।
श्रीलंका के लिए खिलाड़ियों की चोट बनी बड़ी समस्या
श्रीलंका के खिलाड़ियों की चोट बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसके चलते टीम का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है। पथीराना से पहले टीम के नियमित कप्तान दासुन शनाका हाल ही में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। शनाका के बाहर होने से टीम के मनोबल पर काफी फर्म पड़ा है। इससे पहले विश्व कप से एनवक्त पहले स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी चोटिल होकर बाहर हो गए थे।