वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए कुछ यादगार मैचों पर एक नजर
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच रोचक भिड़ंत होने जा रही है। बेंगलुरु का ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शुक्रवार को इस मैच की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 2 मैच हारे हैं और 1 जीता है। आइए दोनों टीमों के विश्व कप में कुछ यादगार मुकाबलों पर नजर डालते हैं।
एक नजर दोनों के हेड टू हेड आंकड़ों पर
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 107 बार आमना-सामना हुआ है। ओवरऑल ज्यादातर मुकाबलों में कंगारू टीम का ही दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलिाया ने 69 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जब पाकिस्तान केवल 34 मैच ही जीत पाया है। इस बीच दोनों के बीच 3 मैच रद्द हुए और 1 मैच टाई रहा। वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।
लाहौर, 1987
1987 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया था। डेविड बून के महत्वपूर्ण 65 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में 267/8 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने जावेद मियांदाद और कप्तान इमरान खान की शतकीय साझेदारी से पहले 3 विकेट जल्दी खो दिए थे। हालांकि, क्रेग मैकडरमॉट के 5 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 18 रन से जीत जीतने में कामयाब रही।
लीड्स, 1999
1999 विश्व कप के तहत लीड्स में खेले गए मुकाबले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजमाम उल हक की 81 रनों की पारी की बदौलत 275/8 रन बनाए थे। जवाब में 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 40 से अधिक रन बनाए, लेकिन केवल माइकल बेवन (61) ही अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान ने मैच 10 रन से जीत लिया।
कोलंबो, 2011
ऑस्ट्रेलिया की लगातार 27 विश्व कप जीत का सिलसिला 2011 में समाप्त हो गया जब पाकिस्तान ने उन्हें कोलंबो में 4 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन पर ढेर हो गई। उमर गुल और अब्दुल रज्जाक ने 5 विकेट साझा किए। ब्रेट ली ने 4 विकेट लेते हुए पाकिस्तान टीम को परेशानी में डाल दिया था। हालांकि, अंततः उमर अकमल के 44* की टीम मैच जीतने में कामयाब रही।
एडिलेड, 2015
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2015 वनडे विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। वह मुकाबला वहाब रियाज (2 विकेट) और शेन वॉटसन (64* रन) के बीच मुकाबले के लिए याद किया जाता है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे जिसमें एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया था। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (65) और वॉटसन के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की।