डेविड वार्नर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने, पोंटिंग को पीछे छोड़ा
विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार शतकीय पारी खेली है। 36 साल के वार्नर ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजीआक्रमण का डटकर सामना करते हुए शतक जड़ा। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 22वां शतक है। विश्व कप में वार्नर का यह छठा शतक है। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
कैसी रही वार्नर की पारी?
वार्नर पहली गेंद से ही आक्रमक लगे और बड़े-बड़े शॉट लगाए। उन्होंने अपनी 104 रन की पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 111.83 की रही। वार्नर ने पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 23 गेंद में 28 रन जोड़े और इसके बाद स्टीव स्मिथ के साथ 118 गेंद में 132 रन की साझेदारी निभाई। वार्नर ने इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भी 163 रन बनाए थे।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
वार्नर ने इस शतक के साथ ही रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। पोटिंग ने विश्व कप में 5 शतक लगाए थे। वार्नर ने 6 शतक के साथ महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने भी विश्व कप में 6 शतक लगाए थे। पहले स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने विश्व कप में 7 शतक लगाए हैं।
वार्नर ने तोड़ा मार्क वॉ का यह रिकॉर्ड
वार्नर वनडे विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 9 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इसी के साथ उन्होंने मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा है और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है। मार्क वॉ ने 8 बार विश्व कप में 50+ का स्कोर बनाया था। वार्नर से ज्यादा विश्व कप में 50+ का स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अब पोटिंग (11) और स्मिथ (10) हैं।
वार्नर ने विश्व कप में पूरे किए 1,300 रन
वार्नर ने इस पारी के दौरान वनडे विश्व कप में 1,300 रन पूरे कर लिए हैं। अब उनके 1,324 रन हैं। विश्व कप में उनसे ज्यादा रन सचिन (2,278), पोटिंग (1,743), कुमार संगाकार (1,532) और विराट कोहली (1,384) ने बनाए हैं।
वार्नर के वनडे करियर पर एक नजर
वार्नर ने पहला वनडे मुकाबला साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 155 मैचों की 153 पारियों में 45.47 की औसत से 6,729 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 97.03 की रही है। इस प्रारूप में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 22 शतक और 31 अर्धशतक हैं। वार्नर शुरुआती मुकाबलों में अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन वह अब फॉर्म में लौट आए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर ने खेली थी धमाकेदार पारी
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शाहीन अफरीदी की गेंद पर उनका एक आसान कैच छूट गया था, लेकिन इसके बाद वार्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी उस पारी में 131.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 163 रन जड़ दिए थे। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के जमाए थे। इस पारी के दौरान वार्नर वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए थे।