वनडे विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 312 रनों का लक्ष्य, डिकॉक का शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है। प्रोटियाज टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। टीम के लिए क्विंटन डिकॉक सबसे अधिक 109 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी शानदार रही थी। पहले विकेट के लिए डिकॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा (35) के बीच 118 गेंदों में 108 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन (26) के बीच 53 गेंदों में 50 रन जोड़े। मध्यक्रम में एडेन मार्करम (56) और हेनरिक क्लासेन (29) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 5वें वनडे मैच में 300+ का स्कोर किया। इस मामले में टीम ने संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका की बराबरी हासिल की ली। पहले नंबर पर इंग्लैंड (7) हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत (6-6) हैं।
डिकॉक ने जमाया 19वां वनडे शतक, विश्व कप में दूसरा
डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 19वां शतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका लगातार दूसरा शतक रहा। पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक (100) जमाया था। उन्होंने पारी में 102.83 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 106 गेंदों में 109 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जमाए।
डिकॉक के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
डिकॉक ने विश्व कप के लगातार दूसरे मैच में शतक जमाते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम की। डिकॉक वनडे विश्व कप में लगातार 2 शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (लगातार 2 शतक, 2011) की बराबरी हासिल कर ली है। इस सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा (लगातार 4, 2015) है और दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (लगातार 3, 2019) हैं।
मार्करम ने जमाया 8वां वनडे अर्धशतक
मार्करम ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 127.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके वनडे क्रिकेट का 8वां अर्धशतक रहा। वह अब तक इस प्रारूप में 3 शतक भी जमा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (106) जमाया था।
मैक्सवेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने किया संघर्ष, 6 कैच टपकाए
कंगारू गेंदबाजों में मैक्सवेल को छोड़कर सभी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। मैक्सवेल ने 10 ओवर के अपने स्पैल में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.40 की रही और उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। प्रमुख स्पिन एडम जैम्पा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 70 रन दिए और केवल 1 विकेट ले पाए। स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श महंगे साबित हुए। टीम ने 6 कैच भी टपकाए